आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार कैराना और नूरपुर उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद विपक्ष तो विपक्ष अब अपने भी बेगाने हो गए हैं. हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने अब अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. विधायक ने सोशल साइट पर एक कविता पोस्ट करके अपनी ही सरकार, संघ से जुड़े लोगों और सरकारी अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा हैं. बीजेपी विधायक का काव्य रूप में शेयर किया गया इस पोस्ट पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद विधायक श्यामप्रकाश एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. हरदोई से भाजपा विधायक श्यामप्रकाश ने नूरपुर विधानसभा और कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की हार को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर सरकार और संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। विधायक श्यामप्रकाश जैसे और भी प्रधानमन्त्री मोदी और मुख्यमन्त्री योगी पर साधा निशाना हरदोई से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कैराना और नूरपुर उपचुनाव के नतीजे आने के बाद अपने फेसबुक पेज पर इस कविता को शेयर किया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट में उन्होंने ...