आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस 2024 करोड़ रुपए बताया जाता है, जिसमें से 1400 करोड़ रुपए अकेले चीन से आए। इसके अलावा ताइवान और हॉन्गकॉन्ग से भी इस फिल्म की कमाई 60 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के समय हम ‘दंगल’ की बात इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसकी कमाई को लेकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) के पास शिकायत पहुँचने वाली है। लोगों को शक है कि ये कमाई फर्जी है। सोशल मीडिया में बातें चल रही हैं कि अक्सर काळा धन को सफ़ेद करने के लिए बॉलीवुड वाले फिल्मों के फर्जी कलेक्शंस का सहारा लेते हैं। ‘Legal Rights Observatory- LRO’ नामक संस्था ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वो आमिर खान की दंगल की 2000 करोड़ रुपए की कमाई के सम्बन्ध में ED और आयकर विभाग (IT) से शिकायत करेगी। बता दें कि ‘दंगल’ सहित आमिर खान द्वारा निर्मित कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस चीन में बंपर दिखाए गए हैं। Is China Using Aamir Khan For Money Laundering In India?? Just looks at these staggering collection figures: Movie. India China Dangal 387 Cr 1370 Cr Secret Superstar 57 Cr 900 Cr Bahubali2 1429 Cr 80 ...