संत नहीं भिंडरावाले, शोषण करते हैं हीरो: कंगना रनौत ने खालिस्तानियों से लेकर बॉलीवुड तक के खोल दिए धागे, कहा- फिल्म इमरजेंसी में कुछ भी गलत नहीं
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ऐसी अदाकारा हैं जो किसी भी विषय पर स्पष्ट राय रखती हैं। समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ के कार्यक्रम ‘चौपाल’ में भी सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से लेकर बॉलीवुड में यौन शोषण तक पर खुलकर बात की। कंगना की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) बीते 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन सेंसर बोर्ड से पास नहीं होने के कारण इसकी रिलीज टल गई थी। इस फिल्म पर चल रहे विवादों को लेकर अभिनेत्री सह बीजेपी सांसद ने कहा है कि जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) कोई संत नहीं था। वह आतंकवादी था। अमीश देवगन के सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा, “मेरी फिल्म (इमरजेंसी) आने को रेडी है। सेंसर सर्टिफिकेट मिला है मेरी फिल्म को। 4 इतिहासकारों ने इसे देखा है। मेरे पास पूरे वैध दस्तावेज हैं। फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है।” खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को लेकर उन्होंने कहा, “कुछ लोग हैं जो कहते हैं कि भिंडरावाले जो हैं वो संत हैं। वे एक महान क्रांतिकारी हैं। वे एक लीडर हैं। वे एक धर्मात्मा हैं। ऐसे लोग डरा धमकाकर, देश को जलाने की धमकी देकर, याचिका डालक...