एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने शंकर नाग को याद करते हुए की एक फोटो शेयर की है जो करीब 37 साल पुरानी है। बता दें कि शंकर नाग (Shankar Nag) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 37 साल पहले इस फिल्म के लिए पहनी थी बिकिनी नीना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके साथ दिवंगत अभिनेता शंकर नाग भी नजर आ रहे है। नीना ने फोटो शेयर करते हुए बताया है कि यह सीन उनकी फिल्म ‘उत्सव’ का है। नीना गुप्ता ने फोटो शेयर करते हुए एक बेहद ही प्यारा कैप्शन देकर लिखती हैं, ‘शंकर नाग के साथ खूबसूरत फिल्म ‘उत्सव’ से एक सीन। मिस यू सो मच शंकर बहुत जल्दी छोड़ गए तुम हमें।' नीना गुप्ता फिल्म के इस सीन में काफी ग्लैमरस लग रही है। नीना ने फोटो में बिकिनी और गले में माला पहनी है। शंकर नाग कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता थे। इतना ही नहीं, वे फेमस धारावाहिक ‘मालगुड़ी डेज’ के निर्देशक भी थे। जब इनके प्यार में पागल हुई थी नीना हिंदी सिनेमा की मशहूर और उम्दा अदाकारा ...