बहुत सारी फ़िल्में और टीवी सीरियल देखें होंगे. फ़िल्में हो यां सीरियल कई ऐसे बाल कलाकार रहे हैं जो अपनी शानदार एक्टिंग करके लोगों के दिलों पर राज करते थे. इन छोटे-छोटे कलाकारों ने मासूमियत भरी एक्टिंग से करोड़ों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. आपके दिमांग में भी ऐसे कई सारे बाल कलाकारों की तस्वीर छुपी हुई होगी जिन्हें आपने फिल्मों और सीरियल में देखा होगा. आपको ऐसे ही कुछ बाल कलाकारों से मिलाने जा रहे हैं जिन्हें आप पहचान नहीं पाएंगे. जो बाल कलाकर उस समय शानदार एक्टिंग किया करते थे वो अब बड़े होकर कैसे दिखते हैं. आइये मिलाते हैं आपको ऐसे ही कुछ बालकलाकारों से. एहसास चन्ना पहले हम बात करते हैं माय फ्रेंड गणेशा और वास्तु शास्त्र जैसी फिल्मों में काम करने वाली एहसास की. जिन्होंने अपने बचपन के समय में इन फिल्मों में शानदार एक्टिंग की थी जो आज देखने में ऐसी लगती हैं. एहसास जल्द ही एक सीरियल में दिखाई देने वाली हैं. अदिति भाटिया अदिति दिखने में काफी खूबसूरत हैं. अदिति को आपने विवाह और चांस पे डांस जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में देखा होगा. अदिति ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम प...