श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ लगे एक वीडियो से ये खुलासा हुआ है कि, किराए के पत्थरबाजों से घाटी में आतंकवादी हिंसा फैला रहे हैं । साथ ही पाकिस्तान के उस षडयंत्र का भी पता चला है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष करोडो रुपए का फंड आतंकियों को वो भेजता है । पत्थर फेंकने वाले आरोपी का कहना है कि, अलगावादी नेता गिलानी के लोग पत्थर फेंकने के लिए हर दिन के हिसाब से ५०० रुपए देते हैं । कश्मीर के अलगाववादी नेता कुछ रुपए देकर अपने ही युवकों को बरगला रहे हैं, उन्हें हिंसा की आग में झोंक रहे हैं । किराए के युवकों से घाटी में पत्थरबाजी कराने वाले अलगाववादियों के चेहरे बेनकाब हो रहे हैं तो सीमा के उस पार बैठे इनके पाकिस्तानी आकाओं के षडयंत्र का भी खुलासा हो रहा है । ‘आज तक’ को मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर में ताजा पत्थरबाजी के पीछे पाकिस्तान का हाथ है और अलगाववादी जो रुपए बांट रहे हैं वो सीधे पाकिस्तान से भेजे गए है । घाटी में अशांति के लिए सीमा पार से अनुदान सूत्रों के अनुसार, हवाला के माध्यम से पाकिस्तान से ६० करोड रुपए कश्मीर भेजे गए ...