लखनऊ में पुलिस ने मदरसे पर छापा मारकर 51 लड़कियों को छुड़ाया (फोटोः एएनआई) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पुलिस ने एक मदरसे से 51 लड़कियों को छुड़ाया है। बताया जा रहा है कि इस मदरसे का संचालक लड़कियों का यौन शोषण करता था। पुलिस ने इस मदरसे से मुक्त कराई गई लड़कियों के बयान के आधार पर इस मदरसे के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक उन्हें लखनऊ के सआदतगंज इलाके में चल रहे इस मदरसे में छात्राओं के यौन शोषण की शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सआदतगंज थाना क्षेत्र के यासीनगंज में स्थित मदरसा जामिया खदीजातुल लीलनवात में छापा मारा। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हंडकंप मच गया, स्थानीय लोगों ने पहले तो मदरसे को घेर लिया और पुलिस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जब अंदर से 51 लड़कियों को बाहर निकाला तब जाकर लोग शांत हुए। वीडियो देखिए:-- https://videodelivery-bhaskar.akamaized.net/delivery/bc/4a/bc4ac50e-c060-46fc-9ca2-0420d5a72df6/ads_video_290151457...