Skip to main content

मदरसे में होता था लड़कियों को यौन शोषण, पुलिस ने छापा मार 51 लड़कियों को छुड़ाया

मदरसे में होता था लड़कियों को यौन शोषण, पुलिस ने छापा मार 51 लड़कियों को छुड़ाया
लखनऊ में पुलिस ने मदरसे पर छापा मारकर
51 लड़कियों को छुड़ाया (फोटोः एएनआई)
 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पुलिस ने एक मदरसे से 51 लड़कियों को छुड़ाया है। बताया जा रहा है कि इस मदरसे का संचालक लड़कियों का यौन शोषण करता था। पुलिस ने इस मदरसे से मुक्त कराई गई लड़कियों के बयान के आधार पर इस मदरसे के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक उन्हें लखनऊ के सआदतगंज इलाके में चल रहे इस मदरसे में छात्राओं के यौन शोषण की शिकायत मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए  पुलिस टीम ने सआदतगंज थाना क्षेत्र के यासीनगंज में स्थित मदरसा जामिया खदीजातुल लीलनवात में छापा मारा। 
पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हंडकंप मच गया, स्‍थानीय लोगों ने पहले तो मदरसे को घेर लिया और पुलिस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की,  लेकिन पुलिस ने जब अंदर से 51 लड़कियों को बाहर निकाला तब जाकर लोग शांत हुए।
वीडियो देखिए:--
 https://videodelivery-bhaskar.akamaized.net/delivery/bc/4a/bc4ac50e-c060-46fc-9ca2-0420d5a72df6/ads_video_2901514578296_200k.mp4
मदरसे में भी 'बाबा', लड़क‍ियों से दबवाता था पैर, व‍िरोध पर करता था ऐसाआम मुसलमान वास्तविकता से अज्ञान रहता है और कट्टरपंथी अपना दामन पाक-साफ दिखाने लोगों को सरकार और पुलिस के विरुद्ध खड़ा कर देते हैं। लोग में जहर घोलते हैं कि सरकार मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है। यह मुस्लिम विरोधी भाजपा सरकार मुसलमानों पर ज़ुल्म कर रही हैं।
लखनऊ के एसपी (वेस्ट) ने बताया कि पुलिस की ज्वाइंट टीम ने सआदतगंज इलाके के मदरसे में छापा मारा, उस मदरसे में मौजूद 51 लड़कियों ने मदरसे के मैनेजर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि यह मदरसा रजिस्टर्ड था भी या नहीं?  

पुलिस के मुताबिक मदरसे पर ACM और ADM और महिला उप निरीक्षक के द्वारा सभी लड़कियों का बयान लिया गया है। इस दौरान चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और DPO को सूचित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मदरसे की छत पर चढ़कर छात्राओं ने पर्ची फेंककर लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। वहीं एक पीडि़ता ने संचालक मो. तैयब जिया पर लड़कियां सप्‍लाई करने का भी आरोप लगाया है।  






View image on TwitterView image on Twitter

: Girls rescued in raids at a Madrasa in , manager arrested for allegedly sexually exploiting girls
जिलानी ने बताया कि जिया मदरसे में मनमानी करने लगा. इसका विरोध करने पर वह उन्हें धमकी देकर भगा देता था. एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मौजूदा समय में मदरसे में कुल 125 छात्राएं पढ़ रही थीं. हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं ने मदरसे की खिड़कियों से चिट्ठी व पर्चे फेंके. स्थानीय लोगों के हाथ ये पर्चे लगे तो वे सन्न रह गए. इनमें लड़कियों ने अपना दर्द बयां किया था. मोहल्ले के लोगों ने फौरन इस बात की सूचना मदरसे के मालिक सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ को दी.
Image may contain: 1 personसूचना मिलने पर जब सैयद मोहम्मद जिलानी मदरसा पहुंचे तो छात्राएं अंदर थीं और बाहर से ताला लगा था. जिलानी ने इसकी शिकायत सआदतगंज पुलिस से की. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी दीपक कुमार ने जिला प्रशासन, अल्पसंख्यक आयोग व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अधिकारियों को इससे अवगत कराया. एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस, प्रशासन व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने मदरसे में छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने मदरसे में बंधक बनाकर रखी गईं 51 छात्राओं को मुक्त कराया.
पीड़ित लड़कियों ने चिट्ठी में लिखा था, ‘संचालक ने हम लोगों को बंधक बना रखा है, वह हम लोगों से छेड़छाड़ करता है और विरोध करने पर अमानवीय बर्ताव करता है. कृपया हमारी बात पुलिस तक पहुंचाकर हमारी मदद करवाएं.’
इस मामले में मदरसा संचालक तैयब जिया पर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पहला मुकदमा पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर उत्पीड़न का है जबकि दूसरा मदरसा मालिक की तहरीर पर धोखाधड़ी का दर्ज किया गया है.

मदरसे के मालिक जिलानी अशरफ का कहना है कि जब उन्हें इस बात की शिकायत मिली तो आरोपी संचालक तैयब जिया ने उन्हें धमकाते हुए इस मामले से दूर रहने की हिदायत दी. आरोपी ने खुद को बचाने के लिए जिलानी व उनके साथियों अहमद मियां और फुरकान अली के खिलाफ सआदतगंज थाने में शिकायत कर दी.
सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों से पुलिस और मीडिया को मदरसों में चल रहे यौन शोषण की शिकायत की जा रही थी, लेकिन पिछली सरकार के चलते पुलिस और मीडिया आंखें मीचे बैठे रही। जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है, कट्टरपंथियों पर नकेल पड़नी शुरू होने के ही कारण मासूम लड़कियों को हवस के भूखों से बचाने में सफलता प्राप्त की। सुबह से लेकर शाम तक मीडिया हिन्दू साधु-संतों के आश्रम में चल रही इस तरह की गतिविधियों पर तो चर्चा करने बैठ जाते हैं, परन्तु मदरसों में हो रहे यौन शोषण पर खामोश रहते हैं। जैसे हिन्दू साधु/संत ही दुनियाँ में सबसे घृणित है और अन्य सभी धर्म गंगाजल की भाँति पवित्र। मीडिया कौन सी धर्म-निरपेक्षता का पाठ पढ़ा रहा है?

पुलिस के राडार पर 2000 मदरसे 
जानें क्यों है उत्तर प्रदेश की करीब 2000 मस्जिद और मदरसे पुलिस के रडार पर!
उत्तर प्रदेश में कथित आतंकी साजिश में शामिल होने के शक में कुछ युवकों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने पश्चिमी यूपी के करीब दो हजार मदरसों और मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। 
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस ने बिजनौर के और उसके आस-पास के लगभग 2,000 मस्जिदों और मदरसों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग मदरसे में पढ़ाई करते थे। 
कानून प्रवर्तन एजेंसियों का ध्यान अब यूपी के इस गांव में मदरसे और मस्जिदों पर केंद्रित है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 500 मदरसे हैं वहीं इस क्षेत्र में करीब 1,500 मस्जिद हैं, जिन पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। 
मदरसे में आने जाने वाले हर शख्स पर यूपी एटीएस की नजर!
इस मामले में बिजनौर पुलिस के मुताबिक पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में धार्मिक संस्थानों पर कड़ी नजर रखे हुए है। वहीं इन संस्थानों में जाने वाले इलाके के जिम्मेदार नागिरकों से भी सहायता मांगी गई है। 
वहीं मदरसे में आने जाने वाले हर शख्स पर यूपी एटीएस की नजर है। उन्होंने बताया कि  बिजनौर के आस-पास के इलाकों के कुछ संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की नजर है। 
यूपी पुलिस को शनिवार को मिले अलर्ट के मुताबिक 17-18 आतंकी साधु संतों के भेष में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। यह जानकारी एमपी पुलिस ने यूपी पुलिस को दी है. एमपी पुलिस के अलर्ट के मुताबिक आतंकी भारत-नेपाल बॉर्डर के रास्ते देश में दाखिल हो सकते हैं और आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते है। 








Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...