बीते दिनों दिल्ली में भारी बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति के कारण अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी को जाम का सामना करना पड़ गया था। दिल्ली में उनका काफिला लगभग एक घंटे के लिए जाम में फंसा रह गया था। इसको लेकर अमेरिकी मीडिया ने भारत की सुरक्षा पर सवास उठाने शुरु कर दिए थे। एक सामरिक वार्ता के लिए राजधानी में आए केरी और उनके काफिले को सोमवार शाम को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास भारी बारिश का कारण काफी देर रुकना पर गया था। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से एक बार फिर से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र की रफ्तार थम गई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों भर में बड़े पैमाने पर जल-जमाव के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। सड़कों पर लोगों को अपने काम पर जाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। गुड़गांव और नोएडा की ओर जाने वाली सड़कों पर भयानक यातायात जाम देखा गया है। आखिर क्यों दिल्ली को हर बार बारिश की वजह से जल जमाव और भारी ट्रैफिक जाम की स्थितियों से दो चार होना पड़ता है। दिल्ली में बारिश की वजह से जल जमाव के पांच...