सीरिया में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा किए गए हमले के बाद एक सरकारी रूसी टीवी चैनल पर रूसियों को तीसरे विश्व युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। क्रेमलिन के स्वामित्व वाले चैनल ने लोगों से जीवित रहने के लिए आदर्श आपूर्ति का सुझाव दिया है और लोगों को बम आश्रयों में शरण लेने के दौरान रेडिएशन से शरीर की रक्षा के लिए आयोडीन पैक करने के लिए कहा है। रोसिया-24 पर ये रिपोर्ट सीरिया में गहरे तनाव के बीच आई है। मॉस्को में अलेक्जेंडर गोल्ट्स ने टीवी रेन से कहा, 'एक साल पहले जब मैंने कहा था कि हम एक नए शीत युद्ध में प्रवेश कर चुके हैं, तब कोई भी मेरे विचार से सहमत नहीं था अब हर कोई इससे सहमत है, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि इस दूसरे शीत युद्ध में होने वाली घटनाएं बहुत तेजी से होती है। इसकी अभी बस शुरुआत भर हुई है। हम जाहिर तौर पर क्यूबाई मिसाइल संकट 2 में दाखिल हो चुके हैं।' अमेरिका के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई के तहत सीरिया के सभी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए था। इस कार्रवाई के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रूस को यहां भी झटका लगा। संयुक्त र...