नागपुर में होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वे इसका जवाब नागपुर में देंगे। उन्होंने कहा कि वे इस मामले पर अभी कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। बता दें कि प्रणब मुखर्जी संघ के शिक्षा वर्ग के 25 दिनों से चल रहे कार्यक्रम के समापन में हिस्सा लेंगे। 7 जून को होने वाले इस आयोजन के लिए आरएसएस की तरफ से न्योता भेजा गया था जिसे पूर्व राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। कई लोगों ने इस बारे में पूछा पूर्व राष्ट्रपति ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे कई पत्र आए और कई लोगों ने फोन किया, लेकिन मैंने किसी का जवाब नहीं दिया है। जो कुछ भी मुझे जो कहना है, मैं नागपुर में कहूंगा।' कांग्रेस नेताओं ने उठाए थे सवाल कांग्रेस नेता जय राम रमेश और सीके जाफर शरीफ ने प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर कार्यक्रम में जाने के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा था। जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को लिखा कि उन जैसे विद्वान और सेक्युलर व्यक्ति को आरएसएस के साथ किसी तरह की नजदीकी नहीं दिखानी चाहिए। आरएसएस के कार्यक्रम...