हैदराबाद यूनिवर्सिटी में सुसाइड करने वाले छात्र रोहित वेमुला के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है। मोदी सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने जून 20 को कहा कि मुस्लिम लीग ने वेमुला की मां राधिका को 20 लाख रुपए देने का झूठा वादा किया था। बदले में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए उनसे कहा गया कि वे लीग की रैलियों में पहुंचे और सुसाइड केस को गलत तरीके से पेश करने के लिए बयान दें। गोयल ने कांग्रेस पर भी इस मामले में सवाल उठाए हैं। राधिका ने पिछले दिनों मुस्लिम लीग पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया था। हालांकि कुछ दिनों बाद वह अपने बयानों से पलट गईं। लगता है, उनके पास पैसे पहुँच गए। पीएचडी की पढ़ाई कर रहे रोहित का शव जनवरी, 2016 में हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला था। राजनीतिक बढत के लिए किया उपयोग राधिका वेमुला ने बताया, ‘एक महीने के अंदर ही वह लोग हमें केरल ले गए । वहां पर उन्होंने हमें बडी रैलियों में बुलवाया, जहां 30 से 40 हजार लोग मौजूद थे। उन्होंने हमसे वादा किया कि वे लोग हमें 20 लाख रुपये देंगे और हमारे लिए नया घर बनवा देंगे।” राधिका वेम...