मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविन्द केजरीवाल के निवास पर मई 17 को उस समय पर जम कर नाटक हुआ जब उन्होंने लगातार दो दिनों से मीटिंग के लिए समय मांग रहे सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ उन की रिहाइश पर पहुंचने उपरांत मीटिंग करने से इनकार कर दिया और अपने घर के पिछले दरवाजे से मौके से फरार हो गए। यहीं बस नहीं बल्कि मंत्री गोपाल राय जिन को श्री वर्मा और स. सिरसा ने मौके पर घेर लिया, भी अपनी गाड़ी भगा कर फरार हो गए। इस उपरांत भाजपा लीडरशिप ने मुख्यमंत्री की रिहाइश के बाहर घड़े तोड़े। जब श्री वर्मा और स. सिरसा मुख्यमंत्री की रिहाइश पर पहुंचे तो दो घंटे के इंतजार बाद वहां तैनात आधिकारियों ने उन को मीटिंग का उद्देश्य पूछा तो दोनों ने आधिकारियों को बताया कि वह मुख्यमंत्री के साथ पिछले दिनों दौरान दिल्ली के हजारों लोगों को पेश गंभीर जल संकट पर चर्चा करना चाहते हैं। स्टाफ द्वारा यह एजेंडा पता लगने पर केजरीवाल ने घर आए गणमान्यों के साथ मुलाकात करने से कोरा इनकार कर दिया और कह दिया कि वह ‘व्यस्त’ हैं। मुख्यमंत्री के इस हैरानीजनक रवैईए...