क्या पाक पिटने के लिए ही पैदा हुआ है ? ये अहम सवाल इसलिए क्योंकि पाक को एक तरफ जहाँ संयुक्त राष्ट्र में भारतीय डिप्लोमैट ने पीटा तो वहीँ बॉर्डर पर पाक सैनिकों की नापाक हरक़त का भारतीय जवानों ने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान देखता रह गया l पाकिस्तान एक टेररिस्तान देश सितम्बर 22 को पाकिस्तान की भारत ने दोतरफ़ा पिटाई की l यूएन में लगातार कश्मीर का राग अलाप रहे पाकिस्तान पर भारत ने जबरदस्त पलटवार किया l राइट टु रिप्लाई के तहत दिए गए जवाब में भारत ने पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ करार दिया। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पीएम शाहिद अब्बासी ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में यूएन से कश्मीर में एक विशेष दूत तैनात करने की मांग की थी और उन्होंने आरोप लगाया था कि कश्मीर में लोगों के संघर्ष को भारत द्वारा कुचला जा रहा है। अब्बासी ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां चलाने का आरोप भी लगाया था। पाकिस्तान Land of pure terror भारत की ओर से जवाब देने के लिए राजनयिक एनम गंभीर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि टेररिस्तान बन चुके पाकिस्तान में आतंकवाद का कारोबार फल-फूल रहा है औ...