पाकिस्तान एक टेररिस्तान देश
सितम्बर 22 को पाकिस्तान की भारत ने दोतरफ़ा पिटाई की l यूएन में लगातार कश्मीर का राग अलाप रहे पाकिस्तान पर भारत ने जबरदस्त पलटवार किया l राइट टु रिप्लाई के तहत दिए गए जवाब में भारत ने पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ करार दिया। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पीएम शाहिद अब्बासी ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में यूएन से कश्मीर में एक विशेष दूत तैनात करने की मांग की थी और उन्होंने आरोप लगाया था कि कश्मीर में लोगों के संघर्ष को भारत द्वारा कुचला जा रहा है। अब्बासी ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां चलाने का आरोप भी लगाया था।
पाकिस्तान Land of pure terror
भारत की ओर से जवाब देने के लिए राजनयिक एनम गंभीर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि टेररिस्तान बन चुके पाकिस्तान में आतंकवाद का कारोबार फल-फूल रहा है और वैश्विक स्तर पर फैल रहा है। गंभीर ने कहा कि पाक (पवित्र) जमीन हासिल करने की चाहत में पाकिस्तान Land of pure terror बन गया है। अपने छोटे से इतिहास में पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन गया है।
कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान पर हमला करते हुए एनम ने कहा कि पड़ोसी मुल्क को समझा चाहिए कि जम्मू-कश्मीर राज्य हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा। पाकिस्तान भले ही सीमा पर से आतंकवाद को जितनी भी हवा दे, लेकिन उसकी भारत के क्षेत्रीय अखंडता को कमतर करने की कोशिश कामयाब नहीं होगी।
पाकिस्तानी जमीन पर पनप रहे आतंकवाद को लेकर एनम ने कहा, ‘जिस पाकिस्तान में आतंकवादी खुलेआम सड़क पर बेहिचक टहलते हैं, उस देश को हमने भारत में मानवाधिकारों की हिमायत करते सुना है।’ भारत की ओर से एनम ने कहा, ‘दुनिया को लोकतंत्र और मानवाधिकारों पर ऐसे देश से सीखने की जरूरत नहीं, जिसके खुद के हालात की व्याख्या नाकाम देश (Failed State) के तौर पर होती है।’ एनम ने कहा कि दरअसल पाकिस्तान एक ऐसा ‘टेररिस्तान’ है, जिसका आतंकवाद के वैश्वीकरण में अतुलनीय योगदान है।
उधर भारत के इस जवाब के बाद पाक बौखला सा गया और पाकिस्तान ने सितम्बर 22 को कहा कि भारत को क्षेत्रीय ताकत बनाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की दोतरफा दबाव बनाने की आक्रामक रणनीति कभी कामयाब नहीं होगी। संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रतिक्रिया देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान ने यह बात कही ।
पाकिस्तान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत ने प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी के कश्मीर पर दिए गए बयान की निंदा की है, जो घाटी के उत्पीड़ित लोगों की भावनाओं और महत्वाकांक्षांओं को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थाई मिशन में काउंसलर टीपू उस्मान ने कहा, ‘आक्रमक रक्षा और दोतरफा दबाव के इस्तेमाल की डोभाल की वह रणनीति कभी कामयाब नहीं हो सकती, जिससे भारत समझता है कि वह क्षेत्रीय ताकत बन जाएगा।’
पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और मोर्टार के गोले दागने से पाकिस्तान की ओर कम से कम 10 नागरिक मारे गए हैं। इनमें अधिकतर महिलाएं हैं। पाकिस्तानी राजनयिक ने कहा, ‘गोलीबारी ज्यों की त्यों जारी रहती है जो कि भारत की जिद और अतिक्रमण की दुखद याद दिलाती है।’
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की चार चौकियाँ तबाह
यानि पाकिस्तान खुद बॉर्डर पर नापाक हरक़त करता है और इलज़ाम भारत पर लगाता है। वैसे पाकिस्तान की नापाक हरक़तों का बॉर्डर पर भी माकूल जवाब दिया जा रहा है l अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सितम्बर 21 को जवाबी कार्रवाई में दुश्मन की चार चौकियां तबाह होने के साथ ही तीन रेंजर्स की मौत हो गई। कई रेंजर्स के घायल होने की भी सूचना है। एक सप्ताह में पाकिस्तान के सात रेंजर्स की मौत हो चुकी है और करीब 13 घायल हो चुके हैं। देर रात तक गोलाबारी जारी रही।
सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर के आइजी राम अवतार ने पाकिस्तानी रेंजर्स को भारी नुकसान होने की पुष्टि करते हुए बताया कि हमने ऐसे संदेश पकड़े हैं, जिनसे साफ है कि उन्हें जान, माल का भारी नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अरनिया में 14 सितंबर की रात को गोलाबारी शुरू की थी। लगातार चार दिन गोले दागने के बाद पाकिस्तान दो रात शांत रहा। अब तक गोलाबारी में दो लोगों की मौत हुई है व कई घायल हो चुके हैं।
पाकिस्तान ने सितम्बर 20 की आधी रात करीब 12:30 बजे अरनिया, आर एस पुरा व रामगढ़ में भारी गोलाबारी शुरू कर दी और सुबह साढ़े नौ बजे तक जारी रखी। इसके बाद शाम छह बजे तक गोलाबारी बंद रही और दिन ढलते ही फिर गोले दागने शुरू कर दिए। पाकिस्तान ने अरनिया, पिंडी, कठार, जबोवाल, कोट खुर्द, अब्दुल्लियां, चंदू चक्क, लाइयां, आरएसपुरा के जोड़ा फार्म, रामगढ़ के जेरहड़ा इलाकों को निशाना बनाया।
बिश्नाह के अरनिया में कठार गांव के (40) किशोरी लाल व उनकी पत्नी (35) पम्मी देवी घायल हो गई। कोल खुर्द में मोर्टार गिरने से गुरदेव सिंह व सीमा देवी पत्नी सतपाल घायल हो गए। अरनिया में प्रवीण कुमार, आरएसपुरा के शेख चक्क में सोहन सिंह व सुचेतगढ़ में रोमा देवी देर रात गोलाबारी में घायल हो गई।
आरएसपुरा के जोड़ा फार्म में गुज्जरों के करीब 40 परिवार अपने मवेशियों के साथ गोलाबारी के निशाने पर रहे। मोर्टार गिरने से कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। सात मवेशियों की मौत व तीन दर्जन पशु घायल हुए हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सीमांत क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की हिदायत दी है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए।
पाक को यूएन और बॉर्डर दोनों जगहों पर भारत ने ऐसा पीटा कि जिसकी कल्पना पाक शायद नहीं कर सकता l यूएन में एनम ने जब पाकिस्तान को टेररइस्तान बताया तो पाकिस्तानी बगलें झाँकने लगे और जब बोर्डर पर भारतीय सेना ने बखिया उधेड़ी तो पाक सैनिकों को चौकियां छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा l
Comments