इजरायल ने जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमेरिका के फैसले को रद्द करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह प्रस्ताव पारित हो गया. इस प्रस्ताव के समर्थन में 128 देशों ने मतदान किया जबकि नौ देश इसके खिलाफ रहे. वहीं मतदान के दौरान 35 देश गैरहाजिर रहे. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘इजरालय संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को खारिज करता है.’ इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में अरब समूह की ओर से यमन ने और इस्लामिक सहयोग संगठन की ओर से तुर्की ने प्रायोजित किया था. ये पूरा विवाद तब से शुरू है जब से अमेरिका ने जेरुसलम को इजरायल की राजधानी घोषित किया है. अमेरिका द्वारा जेरुसलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने का ज़्यादातर देश शुरुआत से ही विरोध करते आये हैं. इससे पहले हुए विरोध पर अमेरिका ने वीटो इस्तेमाल किया था. बयान में कहा गया कि जिन देशों ने इस प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया है, वह उनसे खुश हैं. नोटिस के मुताबिक, ‘जेरूसलम के मुद्दे पर इजरायल का पक्ष लेने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का आ...