24, अकबर रोड कांग्रेस का मुख्यालय है। यहां कांग्रेस का मुख्यालय 1976 से है। लेकिन हो सकता है कि आने वाले दिनों में इसका पता बदल जाएगा। केंद्र सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कांग्रेस का मुख्यालय यहां रहेगा या नहीं। इस प्रस्ताव में कांग्रेस से इन प्रॉपर्टीज के लिए जून 2013 से मार्केट रेट पर रेंट लेने की बात भी कही गई है। इस प्रस्ताव में 24 अकबर रोड समेत लुटियंस जोन के 3 और बंगले शामिल हैं। करीब दो साल पहले मोदी सरकार ने इन बंगलों को खाली करने का नोटिस कांग्रेस को भेजा था क्योंकि लीज खत्म हो गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स को बताया कि शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाला डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्स कांग्रेस से बकाया वसूली के लिए नया नोटिस भेजने की योजना बना रहा है। कांग्रेस को पार्टी ऑफिस की बिल्डिंग बनाने के लिए 9-ए राउज एवेन्यू में जमीन आवंटित की गई थी। राजनीतिक दलों को जमीन आवंटन की सरकारी नीति के तहत ऑफिस बनाने के लिए आवंटन के बाद तीन साल का वक्त मिलता है। लिहाजा कांग्रेस को जो चार बंगले लीज पर दिए गए थे,...