फर्जी गवैया अब कहाँ गायब है… देश की बात आई तो दिलजीत दोसांझ पर भड़के मीका सिंह: पाकिस्तानी हानिया आमिर संग फिल्म करने पर सुनाई खोटी, B-Praak बोले- फिट्टे मुँह; "#boycott Sardarji 3"
दिलजीत दोसांझ पर मीका सिंह ने कसा तंज! (साभार -नवभारतटाइम्स.कॉम) बॉलीवुड तिजोरी भरने में इतना अंधा है कोई नयी बात नहीं। कई नायिकाएं, नायक, गायक और ग़ज़ल सिंगरों का कितना शोर हुआ। भारतवासी पलकों को बैठाते थे। भारत से कमाई कर जब वापस पाकिस्तान गए मुफलिसी में आ गए। पाकिस्तान में उन्हें टके के भाव कोई नहीं पूछता। बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनपर तीखा हमला किया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर हीरोइन हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मीका ने दिलजीत की आलोचना करते हुए उन्हें 'नकली सिंगर' कहा और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पर्सनल फायदे से ज्यादा देश को प्राथमिकता देने की गुजारिश की। फिल्म में पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से बवाल मचा हुआ है। अब सिंगर मीका सिंह और बी प्राक ने भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर दिलजीत दोसांझ की आलोचना की है। मीका...