Skip to main content

Posts

Showing posts with the label simi

सोनिया गाँधी पाकिस्तान के लिए काम करती है -- सुब्रमण्यम स्वामी

सुदर्शन न्यूज़ के एक कार्यक्रम में भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी पर बड़े खुलासे किये। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से रिश्ते हैं और वो पाकिस्तान के लिए काम करती हैं। यहां तक कि लन्दन में आईएसआई एजेंट फरीदा हत्वला के साथ सोनिया गांधी की बहुत अच्छी मित्रता भी है। भाजपा में सम्मिलित होने से पूर्व ही डॉ स्वामी सोनिया गाँधी और उनकी दोनों बहनों पर आतंकवादियों के साथ साढगांढ होने का आरोप लगाते रहे हैं। इनकी दोनों बहनों के 10, जनपथ पर रहने पर भी आपत्ति कर चुके हैं, लेकिन केंद्र में यूपीए सरकार के रहते, डॉ स्वामी के आरोपों को नज़रअंदाज़ किया जाता रहा।  उन्होंने बताया कि 2004 में कांग्रेस ने सत्ता पर काबिज होते ही आतंकी संगठन सिमी पर से प्रतिबन्ध ख़त्म कर दिया था। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी ने भी यूएस एम्बेसी में जाकर गुप्त रूप से उन्हें बताया कि भारत में कांग्रेस पार्टी हिन्दू आतंक को लश्कर-ऐ-तैयबा से भी ज्यादा खतरनाक मानती है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मुम्बई...

इन छद्दम देशप्रेमी नेताओं के ही कारण भारत में अलगाववाद और आतंकवाद पनप रहा है

Photo and Video Credit: ANI भोपाल में सिमी के 8 खतरनाक आतंकियों के एनकाउंटर के बाद पूरा मध्य प्रदेश खुश है, खासकर भोपाल के लोग अधिक खुश हैं और उनसे भी अधिक वे लोग खुश हैं जिन ग्रामीणों ने डेढ़ किलोमीटर पीछा करके आतंकियों को दौड़ाया और पुलिस को फोन करके उनका एनकाउंटर करने में मदद की, यही नहीं गाँव वालों ने इस आतंक के एनकाउंटर को अपनी ऑंखें से लाइव देखा और आतंकियों के मारे जाने के बाद पुलिस, बीजेपी सरकार और भारत माता की जय के नारे लगाये।  यह वीडियो देखने के बाद कोई माई का लाल नहीं कह सकता कि यह एनकाउंटर फर्जी है, हालाँकि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और मुस्लिम नेता ओवैसी इस एनकाउंटर को फर्जी साबित करने की कोशिश में लगे हैं, सभी लोगों को लग रहा है कि आतंकियों से अगर ज़रा सी सहानुभूति जता देंगे तो उन्हें मुस्लिमों का वोट मिल जाएगा, इसलिए इस सही एनकाउंटर को गलत साबित करने की कोशिश की जा रही है लेकिन इस वीडियो ने साफ़ कर दिया है कि आतंकियों का एनकाउंटर सही था, इसीलिए गाँव वाले लोग, खासकर सरपंच बहुत खुश हैं।  लेकिन इन स्टूडेंट ऑफ इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 8 सदस्यो...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)