[21:10, 5/1/2017] Nitesh: Video from Ndrive.google.com [21:10, 5/1/2017] Nitesh: https://drive.google.com/file/d/0By0AFNT5-14dMjFTb0VON2s1emM/view?usp=drivesdk एक कहावत है, “ऊँची दुकान फीका पकवान” जो चरितार्थ होती है सिन्धिया हाउस, नई दिल्ली स्थित शाने दिल्ली रेस्टोरेंट पर। जिसका पकवान में नाम भी है। लोग जब कनॉट प्लेस या सिन्धिया हाउस के कहीं आस पास होते हैं, जो भूख लगने पर किसी और जगह खाने की बजाए शाने दिल्ली रेस्टोरेंट में जाकर अथवा पैक करवाकर अपने गंतव्य पर पहुँच इस रेस्टोरेंट के भोजन का आनंद लेते है। लेकिन इस रेस्टोरेंट की लापरवाही का भी कोई जवाब नहीं। आजकल बाराखंबा रोड स्थित कोटक मोहिंद्रा में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जहाँ प्रशिक्षार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था इसी रेस्टोरेंट से की जाती है। लेकिन अप्रैल 26 को इस रेस्टोरेंट के एक भोजन पैक में जीवित कीड़ा निकल आया। भोजन आते ही प्रशिक्षक सबको भोजन करने की आज्ञा देते है, जिससे स्पष्ट होता है, भोजन में कीड़ा कोटक मोहिंद्रा में नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट की पैकिंग में ही था। 4/5 लंच पैक एक पॉलिथीन में होते हैं। यानि कोटक मोहि...