हिन्दू त्यौहार शुरू हुए नहीं कि विरोध में हमेशा की तरह चिखा-चिल्ली भी शुरू हो गयी। करवा चौथ नहीं मनानी मत मनाओ, लेकिन हिन्दू त्यौहारों को बदनाम मत करो। आज बॉलीवुड पश्चिमी सभ्यता में इतना डूब चूका है कि अपनी भारतीय संस्कृति तक को तार-तार करने का कोई मौका ही नहीं छोड़ा जाता। और जब कोई अनहोनी हो जाती है, फिर सहयोग की बात करते हैं। अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने कहा है कि उन्हें करवा चौथ के गिफ्ट नहीं चाहिए, क्योंकि वो इस त्योहार में विश्वास नहीं रखती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा कि कोई करवा चौथ त्योहार से जुड़े ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए उनसे कोई संपर्क न करे, क्योंकि वो उस चीज को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं जिसमें उन्हें यकीन नहीं। उन्होंने कहा कि अन्य जोड़े जो इसे मनाते हैं, उनका वो सम्मान करती हैं और वो इसे एन्जॉय कर सकते हैं। रिया कपूर ने 17 अक्टूबर, 2021 को ‘हैप्पी संडे’ लिख कर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी की शुरुआत की और उसमें आगे लिखा, “ये सिर्फ मेरे लिए नहीं है, या सिर्फ हमारे लिए। मैं ऐसा हरगिज नहीं कर सकती कि मैं किसी ऐसी चीज को आगे बढ़ाऊँ जिस पर मैं विश्वास नहीं...