चीन के शिनजियांग इलाका काफी डिस्टर्व माना जाता है, जहां मुस्लिमों की तादात ज्यादा है, इन सब को देखते हुए चीनी पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दिया है, ये सख्त कार्यवाही इन कारणों से की जा रही है, कुछ वर्ष पहले काशगर के इलाके में एक मस्जिद के बाहर मुस्लिमों ने रमजान मनाना और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था, लेकिन अब ये करना संभव नही होगा, क्योंकि चीनी सरकार ने इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है, इससे वहां के मुस्लिमों में काफी गुस्सा भी है, और रोज नए नए नियमों से मुस्लिम समुदाय परेशान ही चुका है, वही चीनी सरकार का इस मामले पर कहना है, की कोई भी चरमपंथी और अलगाववादी आंदोलन को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही करने पर चीनी पुलिस प्रतिबद्ध है, इन घटनाओ से माहौल बिगड़ने का स्थिति बन जाती है! और इस वजह से मुसलमान को ढाड़ी रखने और नमाज पढ़ने पर रोक लगा दिया है, इस इलाके को लेकर चीन हमेशा डरा सा रहता है क्योंकि इलाका हॉन्गकॉन्ग और तिब्बत से घिरा हुआ है, और चीन को डर है मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण यहां अलगावादी कोई आंदोलन न छेड़ दे और अलग होने की मांग उठने लगे, इस इलाक...