कर्नाटक : पूरे बदन में लपेटकर सोना लाती थी कर्नाटक के DGP की हिरोइन बिटिया, साल भर में 30 बार दुबई गई: एक राजनेता का भी निकला कनेक्शन, ब्लैकमेलिंग का भी दावा
रान्या राव और उनके पिता IPS रामचंद्र राव (साभार: NDTV/The Week) सोने की तस्करी में पकड़ाई तमिल एवं कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव ने इस काम के लिए एक खास तरह का जैकेट बनवा रखा था। इसे वह अपने शरीर, कमर और जाँघ पर बाँधती थी और उसमें सोने की बिस्किट भरकर लाती थी। रान्या को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने 14.80 किलोग्राम सोने के साथ रान्या को बेंलगुरु एयरपोर्ट से 3 मार्च को गिरफ्तार किया था। रान्या राव कर्नाटक के वरिष्ठ IPS अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव इस समय कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर तैनात हैं। इस पद का प्रभार उन्हें अक्टूबर 2023 में मिला था। रान्या राव को आपराधिक अपराध न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक नेता और कुछ अधिकारियों पर नजर शुरुआती जाँच में इस पूरे तस्करी रैकेट में एक राजनेता की मिलीभगत भी सामने आई है। हालाँकि, जाँच एजेंसियों...