कन्हैया लाल का गला कैमरे पर रेतने वाले अब कह रहे उस पर बनी ‘उदयपुर फाइल्स’ मत दिखलाओ: सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कबूल नहीं की याचिका? कपिल सिबल जवाब दो कन्हैया का गला रेता गया था या नहीं? तब कन्हैया के पक्ष में क्यों नहीं कोर्ट गए? हिन्दुओं पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा किए रहे अत्याचारों का बचाव करना छोड़ो
साभार: Bookmyshow सुप्रीम कोर्ट ने कन्हैयालाल की हत्या पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज के खिलाफ याचिका सुनने से इनकार कर दिया है। यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इसे रिलीज हो जाने दिया जाए। वहीं इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सुनवाई की है। बुधवार (9 जून, 2025) को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर एक याचिका की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका कन्हैयालाल की हत्या में शामिल जावेद ने दायर की थी। जावेद का दावा था कि अगर या फिल्म रिलीज हुई तो उसे ‘निष्पक्ष सुनवाई‘ का मौक़ा नहीं मिलेगा। इस याचिका को लेकर सुनवाई कर रही जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमलय बागची की बेंच...