कन्हैया लाल का गला कैमरे पर रेतने वाले अब कह रहे उस पर बनी ‘उदयपुर फाइल्स’ मत दिखलाओ: सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कबूल नहीं की याचिका? कपिल सिबल जवाब दो कन्हैया का गला रेता गया था या नहीं? तब कन्हैया के पक्ष में क्यों नहीं कोर्ट गए? हिन्दुओं पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा किए रहे अत्याचारों का बचाव करना छोड़ो
![]() |
| साभार: Bookmyshow |
बुधवार (9 जून, 2025) को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर एक याचिका की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका कन्हैयालाल की हत्या में शामिल जावेद ने दायर की थी। जावेद का दावा था कि अगर या फिल्म रिलीज हुई तो उसे ‘निष्पक्ष सुनवाई‘ का मौक़ा नहीं मिलेगा।
इस याचिका को लेकर सुनवाई कर रही जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमलय बागची की बेंच ने जावेद से कहा कि वह मामले की तत्काल सुनवाई नहीं करेंगे। बेंच ने इस मामले में पेश हुए वकील से कहा कि वह याचिका को 14 जुलाई को बेंच के सामने पेश करें। वहीं जावेद के वकील ने दावा किया कि तब तक फिल्म रिलीज हो जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कहा, “तो इसे रिलीज हो जाने दो।”
दिल्ली हाई कोर्ट अब करेगा फिल्म की स्क्रीनिंग
BREAKING: Movie Producer to arrange screening of “Udaipur Files” today for all counsels: Delhi High Court
— LawBeat (@LawBeatInd) July 9, 2025
The Matter will be heard again tomorrow. pic.twitter.com/hFtgNeHCkI
इस्लामी कट्टरपंथ पर पर्दा डालने की यह कहानी कोई नहीं है। इससे पहले कश्मीरी हिन्दुओं को इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा मार भगाए जाने पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स का भी ऐसा ही विरोध इस जमात ने किया था। हालाँकि, कोर्ट ने उन्हें अब कोई राहत नहीं मिलनी।


Comments