आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार कांग्रेस ने असम का क्या हाल कर रखा था, ये इन आंकड़ों से पता चलता है की असम की 3 करोड़ की जनसँख्या में 31 लाख तो अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये है, यानि असम की जनसँख्या में 10% तो घुसबैठिये है, जिन्हे कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए असम में घुसा दिया, और असम में मुस्लिम आबादी 36% हो गयी। अब असम में बीजेपी की सरकार है, अवैध घुसपैठिये को बाहर करना इतना भी आसान नहीं है। चूँकि इनके पास पिछली सरकार की मदद से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि सब कुछ है, इसलिए इनकी पहचान करना और इन पर कार्यवाही करना बहुत मुश्किल है क़ानूनी पेंच भी है। असम की सरकार ने अब तक 31 लाख अवैध घुसपैठिये की पहचान कर ली है, जिनके पास वोटर कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि सब कुछ है, पर ये लोग 1971 से पहले असम में अपनी मौजूदगी का सबूत नहीं दे सके, यानि इनके बाप दादा 1971 से पहले असम में रहते थे, उसका इनके पास कोई सबूत है ही नहीं, 1971 के बाद असम में बांग्लादेश से आने वाले ये सभी अवैध घुसपैठिये है, और इनके दस्तावेज भी फर्जी तरीके से वोट ...