जो आदमी एक दिन पहले तक पंजाब में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा नेता था, जिस पर विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी थी, अगर वही अपनी ही पार्टी पर कोई आरोप लगाता है तो कुछ न कुछ तो दम होगा ही। पंजाब में आम आदमी पार्टी के संयोजक रहे सुच्चा सिंह छोटेपुर ने अपनी ही पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई ऐसे आरोप लगाए हैं, जो वाकई गंभीर हैं। सुच्चा सिंह के एक करीबी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें फर्जी स्टिंग में जानबूझकर फंसाया गया है। यह काम खुद अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने करवाया। इसी से नाराज होकर उन्होंने आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के कामकाज के तरीकों का पूरा हिसाब-किताब खोलकर रख दिया। एक नज़र उन बातों पर जिन्हें सुच्चा सिंह ने बताया है। ‘2-2 करोड़ में टिकट बेची जा रही हैं’ पंजाब में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद भी सुच्चा सिंह ने दबी जुबान में कहा था कि पार्टी के टिकट करोड़ों रुपये में बेचे जा रहे हैं। उन्होंने पंजाब के इंचार्ज संजय सिंह पर नकद में ये सारा पैसा लेने का आरोप भी लगाया है। पैसे की वजह से ही ऐसे-ऐसे लोगों को भी टिकट द...