आम आदमी पार्टी के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं l पार्टी के विधायक और MLAs ने इस कदर कोहराम मचा रखा है कि पार्टी कि छवि किसी सर्कस से कम नहीं रह गयी हैl किसी नेता पर सेक्स स्कैंडल हो जाता है तो किसी पर छेड़खानी के आरोप l और अब तो बात खुद अरविन्द केजरीवाल पर ही आ गयी है l हाल ही में सोशियल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ जिसमे अरविन्द केजरीवाल, और ‘आप’ के मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास, एक लड़की के साथ काफी नज़दीक नज़र आयेl आखिर कौन है ये लड़की? ‘आप’ के बड़े नेताओं से इसके क्या संबंध हैं? केजरीवाल के साथ इस लड़की की नजदीकियों के पीछे क्या है कहानी? ‘आप’ के अरविन्द केजरीवाल, और उनके पार्टी के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया और कुमार अपने विधायक देविंदर सहरावत को आम आदमी पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। सहरावत ने केजरीवाल को पंजाब के नेताओं पर आरोप लगाते हुए एक लेटर लिखा था l लेटर में उन्होंने लिखा था पंजाब के नेता टिकट के लिए महिलाओं का शोषण कर रहे हैं l अब इसपर ‘आप’ की डिसिप्लिनरी कमेटी ने सहरावत को सस्पेंड ही कर दिया l यूं सस्पेंड किये जाने...