तीन तलाक, हलाला और बहु-विवाह के खिलाफ मुखर आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्षा निदा खान हलाला पर रोक लगाने की अर्जी लेकर अगस्त 13 को दिल्ली पहुंच गई हैैं। निदा हलाला को शरीयत के खिलाफ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में अगस्त 14 को याचिका दायर करेंगी। वहीं, ससुर के साथ हलाला प्रकरण में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीडि़ता हाईकोर्ट के स्टे के खिलाफ रिट दाखिल करेंगी। गत माह बरेली में ससुर के साथ हलाला की घटना सामने आने के बाद पूरे देश में इस पर बहस छिड़ी थी। बरेली की युवती ने आरोप लगाया था कि शौहर ने तलाक के बाद दोबारा निकाह के लिए अपने पिता के साथ हलाला कराया। ऐसा नशे की हालत में किया गया। पुलिस ने आरोपित ससुर के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। पति पक्ष हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट ने उन्हें स्टे देते हुए प्रकरण को मध्यस्थता के लिए भेज दिया। पीडि़ता का तर्क है कि पति पक्ष विवाद में एक स्टे पहले भी ले चुका है। गलत तथ्य पेश कर एक मामले में दो बार कोर्ट से स्टे लिया गया है। इसी के विरुद्ध वह सुप्रीमकोर्ट आई गई हैं। आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्षा निदा खान...