Skip to main content

Posts

Showing posts with the label halala

हलाला पर रोक के लिए निदा खान सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगी याचिका

तीन तलाक, हलाला और बहु-विवाह के खिलाफ मुखर आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्षा निदा खान हलाला पर रोक लगाने की अर्जी लेकर अगस्त 13 को दिल्ली पहुंच गई हैैं। निदा हलाला को शरीयत के खिलाफ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में अगस्त 14 को याचिका दायर करेंगी। वहीं, ससुर के साथ हलाला प्रकरण में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीडि़ता हाईकोर्ट के स्टे के खिलाफ रिट दाखिल करेंगी। गत माह बरेली में ससुर के साथ हलाला की घटना सामने आने के बाद पूरे देश में इस पर बहस छिड़ी थी। बरेली की युवती ने आरोप लगाया था कि शौहर ने तलाक के बाद दोबारा निकाह के लिए अपने पिता के साथ हलाला कराया। ऐसा नशे की हालत में किया गया। पुलिस ने आरोपित ससुर के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। पति पक्ष हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट ने उन्हें स्टे देते हुए प्रकरण को मध्यस्थता के लिए भेज दिया। पीडि़ता का तर्क है कि पति पक्ष विवाद में एक स्टे पहले भी ले चुका है। गलत तथ्य पेश कर एक मामले में दो बार कोर्ट से स्टे लिया गया है। इसी के विरुद्ध वह सुप्रीमकोर्ट आई गई हैं। आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्षा निदा खान...

हलाला : एक इस्लामिक प्रथा या कुरीति ?

हलाला के नाम पर मुस्लिम महिलाओं से हो रही ज्यादती के मद्देनजर एक न्यूज चैनल ने स्टिंग अॉपरेशन किया है। इसमें कई काजी, मौलानाओं से बात की गई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इन लोगों ने हलाला के रेट्स तय किए हुए हैं। एक शख्स तो एक रात के लिए एक महिला का शौहर बनने के लिए उतारू नजर आया। इसके एवज में उसे 50 हजार रुपये दिए जाने की पेशकश की गई थी। इसी को लेकर आज तक न्यूज चैनल पर एक पैनल डिस्कशन हुई। इसमें बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा, इस्लामिक स्कॉलर अतीकुर रहमान, इमाम असोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी, संघ विचारक राकेश सिन्हा, पीड़ित महिला शाजिया शान और दो अन्य पीड़ित रुबिना और रिशा खान शामिल थे। इस दौरान शाजिया खान ने मौलाना साजिद रशीदी से पूछा कि एक लड़के को खरीद कर एक हजार रुपये में उसका हलाला कराया गया था, वो क्या था। इस पर उन्होंने कहा कि यह इस्लाम के तहत हराम है। जिसने भी आपके साथ यह किया है, हम उसे सजा दिलाएंगे। इस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने जानना चाहा कि एेसी महिलाओं को इंसाफ कौन देगा तो उन्होंने कुछ नहीं कहा।  ये उतना ही भद्दा है, जितना सुनने में लगता है कि बड़ी सं...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)