पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन से जुड़िये, 2 लाख का इनाम जीतिए, एक समाचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार युवाओं को जोड़ रही है। यूपी के सभी जिलों में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018 शुरू कर रही है। इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स अपनी पसंद के गांव में जाकर ग्रामीणों को 100 घंटे स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे। इसमें स्टूडेंट्स को अवॉर्ड भी जीतने का मौका मिलेगा। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय व पेयजल मंत्रालय ने 1 मई से स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। बता दें कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018' को जॉइन करने की अपील की थी। इस प्रोग्राम में बेस्ट परफॉर्मेंस वाले स्टूडेंट्स को नेशनल लेवल पर 2 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी जाएगी। बता दें कि इसके लिए कालेज के छात्र एंव छात्राओं के साथ नेहरु युवा केंद्र से जुड़े युवाओं को 1 मई से 31 मई तक 100 घंटे पूरे करने होंगे। जिलाधि...