भारत आज अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर 10 आसियान देशों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में देश के सैन्य कौशल तथा सांस्कृतिक विविधता की झलक राजपथ पर पेश की जाएगी. गणतंत्र दिवस परेड में सेना के जवान मार्च पास्ट निकालेंगे और उनके हाथ में आसियान का झंडा भी होगा. परेड में कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियां राजपथ की शान बढ़ाएंगी. आसियान देशों में थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यामां, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई शामिल हैं. पहली बार परेड में 10 आसियान देशों का दस्ता भी दिखेगा. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के लिहाज से हाईअलर्ट घोषित किया गया है. भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. 26 जनवरी को दिल्ली के राजघाट पर दुनिया के 10 देश अपनी आंखों से भारत की ताकत को देखेंगे. अब तक गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी एक ही देश के राष्ट्राध्यक्ष को अतिथि के रूप में बुलाने की परंपरा चली आ रही है. इन नेताओं के साथ म्यांमार की प्रधानमंत...