आर.बी.एल.निगम फिल्म पद्मावत को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट मे अर्जी दाखिल कर आदेश मे संशोधन करने की मांग की थी। सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया है। अब फिल्म बिना रोक टोक सभी राज्यों में पद्मावत रिलीज़ होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य सरकारों पहले कोर्ट के आदेश का पालन करें, कोर्ट फिल्म को बिना विवाद के रिलीज करने का आदेश दे चुका है। निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज रोकने के लिए पूरे देशभर में करणी सेना और क्षत्रिय समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। जगह जगह निर्माता संजय लीला भंसाली के पुतले फूंके जा रहे हैं। विवादित फिल्म पद्मावत के विरोध में जनवरी 21 को महिलाओं ने किले के जौहर स्थल से शहर में जौहर भवन तक स्वाभिमान रैली निकाली। रैली का समापन सकारात्मक पहल से हुआ। जब महिलाओं ने सिनेमा हॉल के मैनेजर को राखी बांधी तो बदले में उन्होंने फिल्म नहीं चलाने का संकल्प दिया। पैदल और वाहन स...