उरी अटैक के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के हौंसले और बुलंद हो गए हैं। उन्हें पता है कि पाकिस्तान सरकार कभी भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है। जबकि भारत सरकार को उन पर कार्रवाई से पहले पाकिस्तान से भिड़ना होगा। ऐसे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बाद अब एक आतंकी ने भी भारत के खिलाफ परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी है। जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद के दामाद खालिद वलीद ने भारत को धमकी दी है कि अगर पाक अधिकृत कश्मीर में उनके कैंपों पर कोई सैन्य कार्रवाई हुई तो भारत को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। खालिद वलीद का कहना है कि हम अपने बचाव में किसी भी हद तक जा सकते हैं। (इस सन्दर्भ में निम्न लेख का अवलोकन किया जा सकता है http://nigamrajendra28.blogspot.in/2016/09/2017.html क्या 2017 में पाकिस्तान के टुकड़े होंगे? पाकिस्तान के नष्ट होने और उसके द्वारा महाविनाशकारी परमाणु अस्त्रों के प्रयोग की भविष्यवाणी मेदनी ज्योतिष द्वारा गणना करके जब वर्ष 2012 में... NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM खालिद वलीद का नाम उस वक्त ...