उरी अटैक के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के हौंसले और बुलंद हो गए हैं। उन्हें पता है कि पाकिस्तान सरकार कभी भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है। जबकि भारत सरकार को उन पर कार्रवाई से पहले पाकिस्तान से भिड़ना होगा। ऐसे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बाद अब एक आतंकी ने भी भारत के खिलाफ परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी है। जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद के दामाद खालिद वलीद ने भारत को धमकी दी है कि अगर पाक अधिकृत कश्मीर में उनके कैंपों पर कोई सैन्य कार्रवाई हुई तो भारत को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। खालिद वलीद का कहना है कि हम अपने बचाव में किसी भी हद तक जा सकते हैं।
(इस सन्दर्भ में निम्न लेख का अवलोकन किया जा सकता है http://nigamrajendra28.blogspot.in/2016/09/2017.html
खालिद वलीद का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब पंपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए थे। बाद में जांच में सामने आया था कि पंपोर हमले का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद का दामाद खालिद वलीद है। लेकिन, कहा जाता है कि सारी प्लॉनिंग परदे के पीछे हाफिज सईद ही करता है। परमाणु हमले की इस धमकी के पीछे भी हाफिज सईद का ही हाथ बताया जा रहा है। हालांकि उरी अटैक के बाद से हाफिज सईद पाकिस्तान में फिलहाल एहतियातन अंडरग्राउंड चल रहा है। इस बीच खालिद वलीद का बयान सामने आया है जिसमें वो भारत को धमकी दे रहा है।
खालिद वलीद का कहना है कि अगर भारत ने उन पर हमला किया और पाकिस्तान की सरकार चुप बैठी रही तो वो लोग शांत नहीं बैठेंगे। अगर जरुरत पड़ी तो पाकिस्तान से छीनकर भारत के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा। वैसे खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी फौज ने गिलगिट में बड़ा शस्त्रागृह बना रखा है। यहीं से पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान के आतंकी संगठनों को आधुनिक हथियार सप्लाई किए जाते हैं। बताया जाता है कि हथियारों की ये सप्लाई यहां पर चीन के जरिए भी होती है। लेकिन, चीन हमेशा इस बात का ख्याल रखता है कि जो भी हथियार आतंकी संगठनों के पास जाए उस पर उसकी कोई पहचान ना हो। यानी मेड इन चाइना ना लिखा हो।
सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तानी सेना ने कुछ आतंकी संगठनों को न्यूक्लियर वैपन मुहैया कराए हैं। हालांकि उन्हें इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी गई है। लेकिन, खतरा फिर भी हर वक्त बना रहता है कि पता नहीं ये आतंकी संगठन कब क्या कर बैठे। ऐसे में हाफिज सईद के दामाद खालिद वलीद की धमकी को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है। क्योंकि पाकिस्तान के भीतर आतंकियों को लेकर सरकार और सेना का क्या रुख है ये सबको पता है। ऐसे में पाक समर्थित आतंकी संगठन ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। ऐसे मे इनका सफाया ही एक मात्र उपाय है। वैसे भी उरी अटैक के बाद पूरे हिंदुस्तान से आवाज उठ रही है कि पाकिस्तान के आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए।
Comments