आर.बी.एल.निगम,वरिष्ठ पत्रकार हिन्दू धर्म दुनिया के सबसे बड़े धर्मों में से एक हैं जिसके अनुयायी अरबों में हैं. जनसंख्या के हिसाब से हिन्दू दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं, जबकि पहले नंबर पर ईसाई और दूसरे नंबर पर मुस्लिम हैं. कई लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि, वे कौन-कौन से देश हैं जहाँ हिन्दू आबादी बड़ी संख्या में निवास करती है. नेपाल और भारत के हिन्दुओं के बारे में में तो सभी जानते हैं पर हम आपको उन चुनिन्दा देशों के बारे में बता रहे हैं जहाँ हिन्दू आबादी बड़ी संख्या में निवास करती है. इनमें से कई देश तो ऐसे भी हैं जो पहले हिन्दू देश हुआ करते थे लेकिन समय के साथ वे बदलते गये और अब वहां अन्य धर्म के लोगों की आबादी बहुसंख्यक हो गयी है. फिजी फिजी एक द्वीपीय देश है जो आस्ट्रेलिया महाद्वीप में बसा हुआ है. इस देश में बड़ी मात्रा में हिन्दू रहते हैं. फिजी में सबसे बड़ी आबादी ईसाईयों की है उसके बाद हिन्दुओं का की जनसंख्या है. मारीशस मारीशस अफ्रीका महाद्वीप में हिन्द महासागर में बसा हुआ एक खूबसूरत देश है. इस देश में हिन्दुओ की एक बड़ी आबादी निवास करती हैं जहाँ ज्याद...