राष्ट्रीय जनता दल यूनाईटेड के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार अभी मुख्किलों के दौर से गुजर रहा है. लालू प्रसाद देवघर कोषागार से जुड़े 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी मामले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई संपन्न हो गई है. हालांकि लालू प्रसाद यादव के अलावे बेनामी संपत्ति के आरोप में बेटी और राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती की भी मुश्किल बढती हुई नजर आ रही है. 8 हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती पर ईडी ने एक और चार्जशीट दाखिल किया है. गौरतलब है कि इससे पूर्व 6 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 8,000 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में मीसा भारती के पति शैलेश कुमार से पूछताछ की थी. ईडी ने 23 दिसंबर को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें मीसा के अलावा उनके पति शैलेश कुमार और अन्य को आरोपी बनाया था. ईडी के आरोप-पत्र के अनुसार, “जांच के दौरान यह पता चला कि 2007-2009 के दौरान मिशैल पैकर्स और प्रिंटर के 1,20,000 शेयरों को शिलिनी होल्डिंग्स लिमिटेड, एड-फिन कैपिटल सर्विसिस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, मनी...