कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार द्वारा खेले गए लिंगायत कार्ड ने चुनाव के पहले बीजेपी के लिए परेशानी बढ़ा दी हैं, इससे भी बड़ी मुसीबत भाजपा के लिए हिंदी से कन्नड़ अनुवादक नेता बन गए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दवानागिरी रैली के दौरान सिद्धारमैया सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती। आप मोदी जी पर विश्वास करके येदुरप्पा को वोट दीजिये। हम कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाकर दिखाएंगे।' लेकिन अमित शाह के इस बयान की किरकिरी तब हुई जब धारवाड़ से भाजपा सांसद प्रल्हाद जोशी ने इसे कन्नड़ में गलत ट्रांसलेट कर दिया। उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे। आप उन्हें वोट दीजिये।' यदि अनुवादक इसी तरह अर्थ का अनर्थ करते रहे तो निश्चित रूप से भाजपा थाली में सजाकर कांग्रेस को सत्ता देने में देरी नहीं होगी। यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर भारतीय बीजेपी नेताओं को दक्षिण भारत में प्रचार करने में दिक्कत हुई हो। इसके पहले फरवरी में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में सभा ...