Skip to main content

Posts

Showing posts with the label rajasthan

एससी/एसटी कानून: सवर्ण संगठनों का आज भारत बंद

एससी-एसटी एक्ट  पर  सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलकर नया कानून बनाने के बाद केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नए कानून के खिलाफ कुछ राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अदालत के फैसले को लागू करने की मांग को लेकर सवर्ण संगठनों ने 6 सितंबर को भारत बंद बुलाया है। बंद की मांग सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार के संगठनों ने की है। मध्यप्रदेश के 6 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले दलित संगठनों ने भी 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था। संशोधित कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के ग्वालियर स्थित आवास पर प्रदर्शन हुआ। राज्य में मंत्री माया सिंह को काले झंडे दिखाए गए। विदिशा में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर को भी विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के सामने भी नारेबाजी हुई। बढ़ते विरोध की वजह से पुलिस ने ग्वालियर में मंत्रियों के बंगलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। ग्वालियर-चंबल अंचल के सभी सांसद, मंत्री और विधायकों ने बुधवार और गुरुवार के तमाम सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए...

राजस्‍थान में मंच पर आपस में भिड़ गए कांग्रेसी

टोंक के मालपुरा में आयोजित कार्यक्रम में एक-दूसरे से भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता. कांग्रेस द्वारा राजस्थान में शुरू किया 'मेेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम मालपुरा में जंग का मैदान बन गया.  कांग्रेस के इस कार्यक्रम में  खुद कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे से बुरी तरह लड़ते हुए नजर आए. आपको बता दें कि राजस्थान में यह घटना पहली बार नहीं हुई. इससे पहले भी मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो चुकी है. दरअसल, जून 4 को टोंक के मालपुरा में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं का सम्मान करने की होड़ में कार्यकर्ता एक-दूसरे से लड़ बैठे और उनके बीच हाथापाई भी हुई. कार्यक्रम में हालात इतने बिगड़ गए कि कार्यकर्ता एक-दूसरे से गाली गलौच करने पर उतारू हो गए और एक-दूसरे से हाथापाई तक करने लगे. मंच पर लड़ रहे कार्यकर्ता वहां मौजूद नेताओं से भी बदसलूकी करने से नहीं चूके. हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी को अपनी जान बचाकर मंच से निकलना पड़ा. वहीं सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश सचिव भू...

देश का पहला स्मार्ट एक्सप्रेसवे

पीएम  नरेंद्र मोदी  ने मई 27 को यूपी के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) का उद्घाटन किया। ईपीई देश का पहला स्मार्ट और 100% सोलर एनर्जी से लैस एक्सप्रेसवे है। पिछले दिनों इसी के उद्घाटन में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाईवे अथॉरिटी  को फटकार लगाई थी और इसे 1 जून से खोलने का निर्देश दिया था। जीवन को आसान बना रहा है एक्सप्रेसवे का सफर मोदी ने बागपत में कहा, "आज दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ा दिन है। ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की शुरुआत हुई। मुझे नई सड़क पर चलने का मौका मिला तो पता चला कि एक्सप्रेसवे का सफर जीवन को कितना आसान बनाता है। ये काम सिर्फ 18 महीने में पूरा हुआ है।" "ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की शुरू होने से दिल्ली के अंदर आने वाले वाहनों में कमी आएगी। ये देश का पहला ग्रीन एक्सप्रेसवे है। ये सड़क सिर्फ 500 दिनों में तैयार हुई है। अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दूध, अनाज, सब्जी आसानी से दिल्ली पहुंचेगी।" EPE हरियाणा और उत्तर प्रदेश​ के 6 शहरों को जोड़ेगा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे 135 किलोमीटर लंबा है। यह कुंडली स...

महिलाएं समाज को बदलने की ठान लें, बदलाव को रोक पाना असम्भव -- वसुन्धरा राजे

8 सिविल लाइन्स पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान द्वारा आयोजित क्षत्राणी शपथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद क्षत्राणियों ने समाज सेवा की शपथ ली। घूंघट में रहने वाली क्षत्राणियों का आज क्रांतिकारी रूप देखकर मैं कहना चाहूंगी कि यह सभी समाजों के लिए प्रेरणा लेने का अच्छा उदाहरण है और हमारे लिए गौरव का अवसर है। अगर महिलाएं घर से बाहर निकलकर समाज को बदलने की ठान  लें तो फिर उन्हें बदलाव लाने से कोई नहीं रोक सकता। प्रदेश का कण-कण इस बात का साक्षी है कि क्षत्रियों पर जब भी विपत्ति आई है तब क्षत्राणियों ने संकट से मुक्त होने के लिए न केवल उनका साथ दिया बल्कि आगे होकर मार्ग दर्शन भी किया है। देश-प्रदेश के इतिहास और संस्कृति के निर्माण में क्षत्राणियों का अनूठा व शौर्यपूर्ण योगदान रहा है जिसे कोई नकार नहीं सकता। आमतौर पर क्षत्राणियां घर से बाहर नहीं निकलती थीं, लेकिन वर्तमान में मौजूद कुरीतियों को दूर करने के लिए उनका बाहर निकालना काफी जरूरी है। इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को देखकर मैं कह सकती हूं कि आज एक नये युग की शुरूआत हुई है। महिलाएं घर को संवा...

भास्कर सर्वे: 54% लोग महंगाई बढ़ने, नौकरियां न मिलने से निराश; मोदी सरकार के कामकाज को 10 में से 8 अंक

मोदी सरकार के चार साल के कामकाज पर देश के सबसे बड़े सर्वे के नतीजे आ चुके हैं। भास्कर सर्वे में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की लोकप्रियता उभरकर सामने आई है। हालांकि, बढ़ती महंगाई और घटती नौकरियां आम लोगों की नाराज़गी का सबसे बड़ा कारण बनकर उभरे। सर्वे में हिस्सा लेने वाले 70% लोगों के अनुसार मोदी अब भी लोकप्रिय हैं। इनमें से 47% के अनुसार तो वे इस समय 2014 से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं। महंगाई और घटती नौकरियों को 54% लोगों ने सरकार की सबसे बड़ी विफलता के रूप में चुना है। 2 लाख 81 हजार 292 पाठकों ने भास्कर सर्वे में हिस्सा लिया। सर्वे में प्राप्त जानकारियों का आकलन प्रोफेशनल सर्वे एजेंसी मार्केट सेपियंस ने किया है। 85% ने माना- मोदी 2019 में दोबारा सरकार बना लेंगे सर्वे में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के अपराधियों को फांसी देने के फैसले को 80% लोगों ने सराहा। 85 फीसदी लोगों का मानना है कि मोदी 2019 में होने वाले आम चुनाव में दोबारा सरकार बना लेंगे। 53 फीसदी का मानना है कि विपक्ष अगर एकजुट भी हो जाए तो भी मोदी को हरा नहीं पाएगा। यूं ओवरऑल देखा जाए तो मोदी के चार सालों...

राजस्थान चुनावों की तैयारी में केजरीवाल पार्टी

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार  अभी कर्नाटक में संपन्न हुए विधान सभा चुनावों में अपने सभी 28 उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवाने उपरान्त राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनावों पर गिद्द की नज़र रखे हुए हैं। इन 28 उम्मीदवारों को लगभग 21 हज़ार वोट मिले। केजरीवाल पार्टी ने समझा जैसे दिल्ली में बिल्ली भागों छीका टूटा वाली युक्ति हर प्रदेश में काम आएगी? दिल्ली से बाहर केजरीवाल पार्टी को जो भी वोट मिलते हैं, वह पार्टी को नहीं, बल्कि उम्मीदवार के व्यक्तिगत प्रभाव पर मिलते हैं।   खैर, राजस्थान विधानसभा चुनाव निकट आते देख आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अगले दो माह में अर्थात 15 जुलाई तक मतदान केंद्रों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर देगी। इसके बाद मतदान केन्द्रों के प्रभारियों को अपनी टीम तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाकर पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का काम प्रभारियों का होगा। इसके साथ ही पार्टी के अग्रिम संगठन (छात्र युवा संघर्ष समिति ) सीवाईएसएस को चुनाव के दौरान सोशल मीडिय...

राजस्थान के फरार आईएएस निर्मला मीणा ने किया सरेंडर

6 बार जोधपुर की डीएसओ रही सीनियर आईएएस निर्मला मीणा को आखिरकार 8 करोड़ के गेहूं घोटाले केस में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)  के सामने 16 मई को सरेंडर करना पड़ा। मीणा ने खुद को बचाने के लिए हर जतन किए, मगर कोई काम नहीं आए। वह सुप्रीम कोर्ट तक डटी रहीं, परंतु मार्च में जब एसीबी के छापे पड़े और एसीबी ने उसके घर से 10 करोड़ की 19 प्रॉपर्टी के कागजात निकाल लिए तो उसे समझ आ गया कि अब वह बुरी तरह फंस गई हैं।   उस वक्त मीणा दिमागी रूप से बेहद कमजोर हो गई और उसने आत्महत्या करने की सोच ली। उसने सुसाइड नोट भी लिख दिया था। यह पत्र उसके पति ने देख लिया और वह उसे इलाज कराने अजमेर ले गया। फिर दोनों बच्चे जो बाहर पढ़ाई करते हैं, उन्हें भी बुला लिया। परिवार की हिम्मत मिलने के बाद उसने हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार किया, जब वह फैसला भी खिलाफ आया तो पति के साथ सुप्रीम कोर्ट तक दरवाजा खटखटाया। वहां भी वही हुआ जो निचली अदालतों में हुआ था तो उसे सरेंडर के लिए मजबूर होना पड़ा। अब वह अपने पति को बचाने का प्रयास कर रही हैं।   जोधपुर में जिला रसद अधिकारी रहते हुए निर्मला मीणा पर गरीबों को बांटे जान...

कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटाया

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार  राजधानी के CM अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास को राजस्थान के प्रभारी पद से हटा दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास को राजस्थान के प्रभारी पद से हटा दिया है। इस बात की जानकारी पार्टी नेता आशुतोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है। 2017 में कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया था। लेकिन अब पार्टी के इस फैसले से एक बात तो साफ़ है की पार्टी का विश्वास कुमार विश्वास पर कम हो गया है। वहीं इस पद से कुमार विश्वास को हटा कर दीपक बाजपाई को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। इस बात से एक बात तो साफ़ है की आप पार्टी में आपसी मतभेद का दौर चल रहा है। पार्टी के नेता आशुतोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कुमार विश्वास को लेकर पीएसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। कुमार अपनी निजी व्यस्तताओं की वजह से राजस्थान में उस तरह से सक्रिय नहीं थे और न ही वहां पर पार्टी के लिए ज्यादा समय दे पा रहे थे। पार्टी ने राजस्थान में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। काफी समय से कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी में तनातनी चल रही थी। इतना ही ...

सलमान को सजा मिलने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ रहा मजाक

काले हिरण शिकार मामले में 5 अप्रैल 2018 को जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया। कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई, वहीं अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। सलमान के अलावा सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी इस मामले में आरोपी थे। सलमान खान को 5 साल की जेल के ऐलान के बाद ट्विटर पर बवाल मच गया। एक तरफ सलमान के फैन्स और विरोधी आपस में भिड़े हुए हैं, वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स इस पर खूब मजे ले रहे हैं। ट्विटर यूजर्स सलमान खान पर कई फनी Memes, GIFs और फोटोज शेयर कर रहे हैं और इन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।  जब सजा का एलान कर रहे थे, तब दंबग  सलमान खान  थोड़े कमजोर नजर आए। जैसे ही जज ने सलमान को दोषी करार दिया, उनकी आंखें भर आईंं।  बहन अलवीरा ने उन्हें फौरन संभाला और पानी पीने के लिए उन्हें बोतल दी। करीब तीन घंटे बाद जब उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई, तब वे एकदम चुप रहे। उनकी दोनों बहनें गले लगकर रो पड़ीं। सलमान भी भावुक नजर आए। इस बीच पुलिस ने बहनों को उनसे दूर हटने को कहा और फिर अपनी कस्टडी में लिया। 1) सलमान ने सुबह 11:10 बजे कोर्ट में एंट्र...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)