कांग्रेस: 34 सीट पर सिंगल नाम, इन्हें टिकट मिलना तय; 7 पर अभी संशय, 49 पर दो-तीन नाम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के करीब 34 सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। 7 सीटें ऐसी हैं जिन पर फैसला बाद में लिया जाएगा। वहीं, 49 सीटों पर दो-तीन नामों का पैनल होने की वजह से उनका भी फैसला बाद में होगा। राजीव भवन में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 50 से ज्यादा सीटों के नामों पर चर्चा की गई। अब अगस्त 25 को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दावेदारों की सूची पर चर्चा कर प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे। संकल्प शिविरों के माध्यम से कांग्रेस के बड़े नेता लगभग सभी सीटों के दावेदारों को परख चुके हैं। स्थानीय नेताआें से बात कर सक्रिय नेताआें की सूची भी ले चुके हैं। इसलिए बूथ आैर सेक्टर के माध्यम से छनकर पहुंची सूची में से नाम छांटने में अब पीसीसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। वैसे भी समन्वयकों ने जो रिपोर्ट पीसीसी को सौपी है उसमें जीत सकने वाले दावेदारों के नामों को सबसे ऊपर रखा गया है। दावेदारों के नाम फाइनल करते समय पार्टी अपनी सर्वे रिपोर्ट भी साथ रखेगी। इसी सन्दर...