Skip to main content

Posts

Showing posts with the label chhatisgarh

छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस ने लगभग तय किए नाम

कांग्रेस: 34 सीट पर सिंगल नाम, इन्हें टिकट मिलना तय;  7 पर अभी संशय, 49 पर दो-तीन नाम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के करीब 34 सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। 7 सीटें ऐसी हैं जिन पर फैसला बाद में लिया जाएगा। वहीं, 49 सीटों पर दो-तीन नामों का पैनल होने की  वजह  से उनका भी फैसला बाद में होगा। राजीव भवन में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 50 से ज्यादा सीटों के नामों पर चर्चा की गई। अब अगस्त 25 को  होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दावेदारों की सूची पर चर्चा कर प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे। संकल्प शिविरों के माध्यम से कांग्रेस के बड़े नेता लगभग सभी सीटों के दावेदारों को परख चुके हैं। स्थानीय नेताआें से बात कर सक्रिय नेताआें की सूची भी ले चुके हैं। इसलिए बूथ आैर सेक्टर के माध्यम से छनकर पहुंची सूची में से नाम छांटने में अब पीसीसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। वैसे भी समन्वयकों ने जो रिपोर्ट पीसीसी को सौपी है उसमें जीत सकने वाले दावेदारों के नामों को सबसे ऊपर रखा गया है। दावेदारों के नाम फाइनल करते समय पार्टी अपनी सर्वे रिपोर्ट भी साथ रखेगी।  इसी सन्दर...

24 वर्षीय महिला ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री पर लगाए बलात्कार और धमकाने का आरोप

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के श्रीमुख से भाजपा शासित राज्यों में बलात्कारियों को फांसी दिए जाने की बात सुनकर अच्छा जरूर लगा, लेकिन समाचारों की नगरी में जाने पर जो पढ़ने एवं सुनने को मिलने पर स्वतन्त्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर ऐसे शब्द सुनकर आभास हो रहा है, कि कानून का डण्डा केवल आम जनता के लिए है, भाजपाइयों के लिए नहीं। इन्हे सजा कब होगी? अन्य पार्टियों और भाजपा में क्या अन्तर रह गया? विपक्ष में रहते, भाजपियों ने न जाने कितनी मायावतियों को बलात्कारियों से चुंगल से बचाया था। लेकिन सत्तारूढ़ होने पर वही भाजपाई बलात्कारी बन रही है। क्या सत्ता के नशे में ये बलात्कारी नेता अपने संस्कार भूल गयी है? क्यों नहीं ऐसे बलात्कारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाता?  भाजपा नेता बलात्कारी क्यों हो रहे हैं?   असम पुलिस ने नगांव जिले में 24 साल की एक महिला का कथित रूप से बलात्कार और उसे धमकाने के संबंध में रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन के खिलाफ मामला दर्ज किया है| गोहेन के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) संजीव गोस्वामी ने संपर्क किये जाने पर बताया कि मंत्री ने भी महिला औ...

Andhra tops 'ease of doing business' ranking, Telangana comes second

Andhra Pradesh has topped the ease of doing business index, with a score of 98.42 per cent, among all states and Union Territories. Andhra’s neighbour Telangana (98.33 percent) has been ranked number two, followed by Haryana (98.07 per cent) at number three and Jharkhand (97.99 per cent) and Gujarat (97.96 per cent) at number four and five respectively, in the rankings released by the government on July 10. Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Karnataka and Rajasthan are the other states in the top 10 of the list. The national capital Delhi (31.60 per cent) has been ranked 23, dropping from 19 in 2016, in the third edition of the list. Meghalaya was ranked last at 36th position. The rankings were published by the Department for Industrial Policy & Promotion (DIPP), which is under the commerce and industry ministry. The publication of rankings aims to trigger a competition among states, to attract investments and improve the business climate. The ministry released...

नक्सलियों के लिए 'काल' रहे ये 2 अफसर लेंगे पत्थरबाजों की खबर

बी.वी.आर.सुब्रमण्यम और विजय कुमार, आईपीएस   जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि सुरक्षाबल आतंकियों और पत्थरबाजों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। राज्यपाल की अगुवाई में अब सेना के ऑपरेशन को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.  इसी के साथ ही राज्य में अधिकारी स्तर पर बड़ा फेरबदल भी हुआ.   इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार ऑपरेशन को अंजाम देने वाले ऑफिसरों की तैनाती जम्मू कश्मीर में कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) बीवीआर सुब्रमण्यम को जम्मू कश्मीर का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है। उनकी यह नियुक्ति डेपुटेशन पर हुई है। इसके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस बीवीआर सुब्रमण्यम को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. मुख्य सचिव के अलावा राज्यपाल के सलाहकार के तौर पर आईपीएस विजय कुमार को नियुक्त किया गया है. विजय कुमार और बीवीआर सुब्रमण्यम को अपनी सख्त छवि...

भास्कर इन्वेस्टिगेशन: जो विभाग है ही नहीं, उसमें नौकरी के नाम पर 9 राज्यों के 1000 से ज्यादा लोगों से करोड़ों ठगे

देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत फर्जी भूमि सर्वेक्षण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा है। पिछले तीन साल में देश के 9 राज्यों में एक हजार से ज्यादा युवकों से करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर संभवत: यह देश का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा है। इस जालसाजी को अंजाम देने के लिए नोएडा-गुड़गांव में फर्जी पते पर ऑफिस दिखाकर दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों के अखबारों में विज्ञापन देकर बेरोजगारों से ठगी की जा रही है। अखबार में विज्ञापन देकर करते ठगी करते थे जालसाज आलम यह है कि इस मामले में ठगी के शिकार सैकड़ों लोग ग्रामीण विकास मंत्रालय के दिल्ली स्थित निर्माण भवन कार्यालय में फोन करके शिकायत भी कर चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अक्टूबर 2017 में सीबीआई में मामला भी दर्ज हुआ। इसके बाद भी जालसाज कार्यालय का पता और अपना नाम बदल-बदल कर सक्रिय हैं। भास्कर ने पड़ताल की तब पता चला कि ये जालसाज अपना नाम और नंबर बदलकर इस बार ग्रेटर नोएडा का पता देकर पिछले एक महीने से उत्तराखंड के नैनीताल के आसपास के ग्रामीण इलाकों में अख...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)