आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार दिल्ली में मेट्रो की नई लाइन की शुरुआत से पहले ही दिसम्बर 19 को बड़ा हादसा हो गया। ट्रायल के दौरान मेट्रो दीवार तोड़कर बाहर निकल गई। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मेट्रो में कोई ड्राइवर नहीं था। दरअसल, यह मेट्रो रूट ड्राइवरलेस होगा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तकनीकी कारणों की वजह से हुआ। हादसा कालिंदी कुंज के पास हुआ। बता दें कि 25 दिसंबर को मेजेंटा लाइन की शुरुआत होने वाली है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी इस रूट का उद्घाटन करने वाले हैं। यह लाइन नोएडा को दक्षिणी दिल्ली से जोड़ेगी। दिल्ली मेट्रो का यह रूट कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन तक होगा। इस लाइन के शुरू होने के बाद नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा समय में कमी आएगी। ANI ✔ @ANI Delhi: Empty metro train on trial run, breaks through boundary at Kalindi Kunj depot. Matter being probed. 5:45 PM - Dec 19, 2017 5 5 Replies 46 46 Retweets 40 40 likes Twitter Ads info and privacy ...