मशहूर फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान पुलिस और मुंबई पुलिस ने मिलकर मुंबई के यारी रोड स्थित उनकी साली के घर से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उदयपुर में दर्ज 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। राजस्थान पुलिस सोमवार (8 दिसंबर 2025) को भट्ट को बांद्रा कोर्ट में पेश कर उन्हें उदयपुर ले जाने की अनुमति माँगेगी। पॉपुलर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी समेत 8 के खिलाफ 17 नवंबर को 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई थी। इंदिरा IVF के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया का आरोप है कि सभी ने मिलकर उनसे पत्नी की बायोपिक बनवाने के नाम पर ठगी की है। इस मामले में मंगलवार को विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और एक वेंडर की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि अब फिल्ममेकर ने कहा है कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है। विक्रम भट्ट ने एएनआई से बातचीत में कहा है, “मुझे लगता है कि राजस्थान पुलिस को गुमराह किया जा रहा है। मुझे न तो कोई लेटर मिला है, न नोटिस, कुछ भी नहीं। अगर शिकायतकर्ता ने ऐसे दाव...