मुस्लिम महिलाओं की समस्याओं को हवा देने पर फिल्म "हक़" से परेशान मौलानाओं और मौलवियों की नींद हराम : एक सांस में 3 बार तलाक…यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक’ का ट्रेलर रिलीज
Haq Film शाह बानो के जीवन पर आधारित फिल्म हक को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर का इंतजार फैंस को लंबे समय से था। वहीं फिल्म पर राइट्स को लेकर भी शाह बानो की बेटी ने आरोप लगाया था। आइए जानते हैं इसका ट्रेलर कैसा है और फैंस इस पर कैसा रिएक्ट कर रहे हैं।
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' का टीजर रिलीज हो गया है. इसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है। यामी गौतम और इमरान हाशमी की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने जा रही है, जिसकी वजह से फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
'हक' के टीजर में यामी गौतम एक स्ट्रॉन्ग और फाइटिंग मुस्लिम महिला के रूप में दिख रही हैं, जो अपने हक के लिए अदालत की लड़ाई लड़ रही हैं. इस फिल्म की कहानी साल 1985 के फेमस शाह बानो बनाम अहमद खान केस से इंस्पायर्ड है, जो वुमन राइट्स और सोशल जस्टिस की दिशा में एक मील का पत्थर माना जाता है। 'हक' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बात यहां तक नहीं पहुंचनी चाहिए थी बानो, तुम्हें क्या लगा मैं डर जाऊंगा… शाह बानो की कहानी से इंस्पायर हक फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है, यामी गौतम और इमरान दोनों ही काफी कमाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। यामी ने बानो के तौर पर एक निडर औरत का किरदार अदा किया है, जिसने अपने हक के लिए सभी के खिलाफ जाकर अदालत का दरवाजा खटखटाया।
कैसा है 'हक' का टीजर?
'हक' में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान की भूमिका में दिखाई देंगे। टीजर की शुरुआत में इमरान हाशमी यामी गौतम से कहते हैं- 'अगर तुम सही मुसलमान होती और अगर नेक-वफादार बीवी होती तो ऐसी बात कभी नहीं करती।' इस पर यामी गौतम कहती हैं- 'हम सिर्फ शाजिया बानो हैं। हमारी लड़ाई सिर्फ एक चीज की रही है। हमारे हक की।'
यामी का नया अवतार
यामी का नया अवतार काफी दमदार और प्रभावशाली लग रहा है। इसमें उनके किरदार की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति से परेशान है। उसके हक को दबाया जा रहा है। वह इंसाफ की मांग कर रही है। वह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची है। वह अदालत से कहती है कि उसे उसका हक दिया जाए। लेकिन, अदालत में उनसे कहा जाता है कि आपको किसी काजी के पास जाना चाहिए। इस पर यामी गौतम कहती हैं- 'अगर हमारे हाथ किसी का खून हो जाएं तो क्या आप तब भी मुझसे यही बात कहेंगे?' टीजर में आगे इमरान हाशमी कहते हैं- 'शरीयत का मामला अब इस कोर्ट में डिसकस होगा?'
फिल्म में कई दमदार डायलॉग्स
अब्बास की इस हरकत के बाद से बानो अदालत का दरवाजा खटखटाती है। फिल्म में यामी के कई दमदार डायलॉग हैं, जिसमें से एक है कि बिरयानी या शीर कोरमा नहीं जिसको बांटकर बरकत होगी, अब्बास शौहर हैं हमारे, वहीं एक और डायलॉग है कि जिसने कुरान नहीं पढ़ी वो शरीयत की बात कर रहा है। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से लोगों की मिलि-जुली प्रतिक्रिया सामने आई थी।
7 नवंबर को रिलीज होगी
सुपर्ण वर्मा की डायरेक्शन में बनी फिल्म हक 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में वर्तिका सिंह की बात करें, तो ये उनकी डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में वो इमरान हाशमी के किरदार अब्बास की दूसरी पत्नी का रोल निभा रही हैं। फिल्म का टीजर 23 सितंबर को रिलीज हुआ था। कहानी देखें, तो ऐसा कई साल पहले हुआ था। इस तरह का मामला शाह बानो नाम की महिला के साथ हुआ था, जिसने अपनी हक की लड़ाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया था। इस मामले में साल 1985 में कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया था। देशभर में इस मामले की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।
Comments