आदरणीय राम निवास गोयल जी, मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान आम आदमी पार्टी के तीन पूर्व मंत्रियों के संगीन अपराधों में लिप्तता और आज दिनांक 8 सितम्बर 2016 को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा AAP पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाये जाने के आदेश निरस्त किये जाने की ओर दिलाना चाहता हूँ । दिल्ली सरकार के कानून मंत्री रहे श्री जितेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ फर्जी कानूनी डिग्री का मामला दर्ज हुआ था तथा उनको जेल भी जाना पड़ा था। मैं आपको याद दिलाना चाहता हूँ कि जितेन्द्र तोमर के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने पहले तो यह कहा था कि उन्होंने तोमर के दस्तावेज चेक कर लिए है और वे ठीक है, परंतु बाद में जितेन्द्र सिंह तोमर के जेल जाने के बाद श्री अरविन्द केजरीवाल का यह बयान आया था कि उनको इस मामले में अंधेरे में रखा गया था। अर्थात बाद में श्री अरविन्द केजरीवाल ने जितेन्द्र सिंह तोमर के उपरोक्त अपराध में संलिप्तता को एक तरह से स्वीकार कर लिया था। दिल्ली के खाद्य मंत्री असीम अहमद खान की एक ऑडियो क्लीप उजागर हुई थी जिसम...