टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां के मामले में रोज़ कोई न कोई नया मोड़ आ रहा है. दोनों एक दूसरे पर आरोपों की बरसात कर रहें हैं. हाल ही में शमी और हसीन का एक मैरिज सर्टिफिकेट सामने आया है. इसके मुताबिक, शमी के साथ शादी के वक्त जहां ने खुद के तलाकशुदा और दो बेटियां होने की बात छिपाई थी.सर्टिफिकेट में जहां ने अपने मैरिटल स्टेटस में बैचलर पर निशान लगाया है. खुद शमी ने इसे रीट्वीट किया है. 7 अप्रैल, 2014 को शमी और जहां की शादी हुई थी.क्रिकेटर शमी ने बताया की ‘हसीन ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की थी. उसने मुझे धोखा दिया. जिंदगी का सबसे बड़ा राज छिपाया.’ इसके साथ ही दोनों के बीच सुलह की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं.हालांकि, तब तक हसीन जहां पहले पति शेख सैफुद्दीन को डायवोर्स दे चुकीं थीं. मैरिज सर्टिफिकेट, जिसमें हसीन जहां ने खुद को बैचलर बताया श मी ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है.शमी ने कहा, ‘पत्नी के साथ विवाद को सुलझाने की खूब कोशिश की, लेकिन अब कानूनी लड़ाई लड़ूंगा.”मैं और मेरी फैमिली पुलिस को जांच में पूरा सहयोग कर रही है. क्रिकेटर शमी ने कहा- ...