टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां के मामले में रोज़ कोई न कोई नया मोड़ आ रहा है. दोनों एक दूसरे पर आरोपों की बरसात कर रहें हैं. हाल ही में शमी और हसीन का एक मैरिज सर्टिफिकेट सामने आया है. इसके मुताबिक, शमी के साथ शादी के वक्त जहां ने खुद के तलाकशुदा और दो बेटियां होने की बात छिपाई थी.सर्टिफिकेट में जहां ने अपने मैरिटल स्टेटस में बैचलर पर निशान लगाया है. खुद शमी ने इसे रीट्वीट किया है.
7 अप्रैल, 2014 को शमी और जहां की शादी हुई थी.क्रिकेटर शमी ने बताया की ‘हसीन ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की थी. उसने मुझे धोखा दिया. जिंदगी का सबसे बड़ा राज छिपाया.’ इसके साथ ही दोनों के बीच सुलह की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं.हालांकि, तब तक हसीन जहां पहले पति शेख सैफुद्दीन को डायवोर्स दे चुकीं थीं.
शमी ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है.शमी ने कहा, ‘पत्नी के साथ विवाद को सुलझाने की खूब कोशिश की, लेकिन अब कानूनी लड़ाई लड़ूंगा.”मैं और मेरी फैमिली पुलिस को जांच में पूरा सहयोग कर रही है.
7 अप्रैल, 2014 को शमी और जहां की शादी हुई थी.क्रिकेटर शमी ने बताया की ‘हसीन ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की थी. उसने मुझे धोखा दिया. जिंदगी का सबसे बड़ा राज छिपाया.’ इसके साथ ही दोनों के बीच सुलह की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं.हालांकि, तब तक हसीन जहां पहले पति शेख सैफुद्दीन को डायवोर्स दे चुकीं थीं.
| मैरिज सर्टिफिकेट, जिसमें हसीन जहां ने खुद को बैचलर बताया |
क्रिकेटर शमी ने कहा- 'हसीन ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की थी। उसने मुझे धोखा दिया।'
- हालांकि, तब तक हसीन जहां पहले पति शेख सैफुद्दीन को डायवोर्स दे चुकी थीं।
- बता दें कि शमी मामले को लेकर अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में हैं।
- उन्होंने कहा, 'पत्नी के साथ विवाद सुलझाने की खूब कोशिश की, पर अब कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।'
- 'मैं और मेरी फैमिली भी पुलिस को जांच में पूरा सहयोग कर रही है।'
- हालांकि, तब तक हसीन जहां पहले पति शेख सैफुद्दीन को डायवोर्स दे चुकी थीं।
- बता दें कि शमी मामले को लेकर अब मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में हैं।
- उन्होंने कहा, 'पत्नी के साथ विवाद सुलझाने की खूब कोशिश की, पर अब कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।'
- 'मैं और मेरी फैमिली भी पुलिस को जांच में पूरा सहयोग कर रही है।'
- इसके साथ ही अब दोनों के बीच सुलह की सारी उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई हैं।
शमी के घर पहुंची कोलकाता पुलिस
- बता दें कि हसीन जहां, शमी और उनके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमले और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाते हुए पहले ही कोलकाता में एफआईआर दर्ज करा चुकी हैं।
- इसी सिलसिले में रविवार को कोलकाता पुलिस यूपी के अमरोहा स्थित शमी के घर परिजनों से पूछताछ के लिए पहुंची।
- जहां पुलिस को उनमें से कोई नहीं मिला। घर पर केवल रिश्तेदार मौजूद थे। पुलिस उनसे ही सवाल-जवाब कर लौट गई।
- रिश्तेदार मुजीब ने के मुताबिक, पुलिस केवल दोनों के बीच हुए झगड़े के बारे में पूछताछ कर चली गई।
- कोलकाता क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर चेतन्य ने बताया कि अभी गांववालों और रिश्तेदारों से साधारण बातचीत हुई है।
- उन्होंने कहा, मामले की जांच चल रही है। इसकी डिटेल अमरोहा एसपी को भी दी गई है।
- बता दें कि हसीन जहां, शमी और उनके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमले और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाते हुए पहले ही कोलकाता में एफआईआर दर्ज करा चुकी हैं।
- इसी सिलसिले में रविवार को कोलकाता पुलिस यूपी के अमरोहा स्थित शमी के घर परिजनों से पूछताछ के लिए पहुंची।
- जहां पुलिस को उनमें से कोई नहीं मिला। घर पर केवल रिश्तेदार मौजूद थे। पुलिस उनसे ही सवाल-जवाब कर लौट गई।
- रिश्तेदार मुजीब ने के मुताबिक, पुलिस केवल दोनों के बीच हुए झगड़े के बारे में पूछताछ कर चली गई।
- कोलकाता क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर चेतन्य ने बताया कि अभी गांववालों और रिश्तेदारों से साधारण बातचीत हुई है।
- उन्होंने कहा, मामले की जांच चल रही है। इसकी डिटेल अमरोहा एसपी को भी दी गई है।
पहले पति की है किराना दुकान
- हसीन की पहली शादी साल 2002 में एसके सैफुद्दीन नाम के शख्स से हुई थी।
- सैफुद्दीन ने हसीन जहां को तब प्रपोज किया था जब वे दसवीं क्लास में पढ़ रही थीं। इस शादी से उनकी दो बच्चियां हुईं।
- हसीन जहां की पहली शादी ज्यादा नहीं चली और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया।
- शमी की वाइफ के पहले पति सैफुद्दीन की बीरभूम जिले के सूरी बाजार इलाके में 'बाबू स्टोर' नाम से एक छोटी सी किराना और परचून की दुकान हैं।
- हसीन जहां की पहली शादी से हुई दो बेटियों में से एक 14 साल की है जो 10th में पढ़ती है और दूसरी 10 साल की है जो 6th क्लास में पढ़ती है।
- हसीन की पहली शादी साल 2002 में एसके सैफुद्दीन नाम के शख्स से हुई थी।
- सैफुद्दीन ने हसीन जहां को तब प्रपोज किया था जब वे दसवीं क्लास में पढ़ रही थीं। इस शादी से उनकी दो बच्चियां हुईं।
- हसीन जहां की पहली शादी ज्यादा नहीं चली और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया।
- शमी की वाइफ के पहले पति सैफुद्दीन की बीरभूम जिले के सूरी बाजार इलाके में 'बाबू स्टोर' नाम से एक छोटी सी किराना और परचून की दुकान हैं।
- हसीन जहां की पहली शादी से हुई दो बेटियों में से एक 14 साल की है जो 10th में पढ़ती है और दूसरी 10 साल की है जो 6th क्लास में पढ़ती है।
कब शुरू हुआ ये विवाद
- करीब 6 महीने पहले शमी और हसीन के बीच विवाद शुरू हुआ, जब हसीन अपनी दोनों बेटियों को घर लेकर आई।
- रिपोर्ट के मुताबिक, हसीन इन दोनों को अपनी बहन की बेटी बताती थी।
हसीन जहां, शमी और उनके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमले और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाते हुए पहले ही कोलकाता में एफआईआर दर्ज करा चुकी हैं.इसी सिलसिले में रविवार को कोलकाता पुलिस यूपी के अमरोहा स्थित शमी के घर उससे पूछताछ के लिए पहुंची.( एजेंसी इनपुट)- करीब 6 महीने पहले शमी और हसीन के बीच विवाद शुरू हुआ, जब हसीन अपनी दोनों बेटियों को घर लेकर आई।
- रिपोर्ट के मुताबिक, हसीन इन दोनों को अपनी बहन की बेटी बताती थी।
Comments