पूरी दुनिया को बेइमान और खुद को सबसे ईमानदार बताने वाले अरविंद केजरीवाल के चरित्र का सबसे काला पहलू उजागर हुआ है। कभी अरविंद के बेहद करीबी रहे पत्रकार कपिल बजाज ने कुछ ऐसे दावे किए हैं, जिनसे केजरीवाल को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। कपिल ने एक ब्लॉग लिखकर बताया है कि शुरुआती दिनों से ही केजरीवाल के एक नौजवान लड़की से अवैध रिश्ते थे। जब वो मुख्यमंत्री बने तो इस लड़की को उन्होंने एक संवैधानिक संस्था के प्रमुख का पद दे दिया। कपिल बजाज ने अपनी पोस्ट में इस लड़की का नाम उजागर नहीं किया है। उसके असली नाम के बजाय उन्होंने ‘शिल्पा’ नाम का इस्तेमाल किया है। कपिल बजाज ने यह ब्लॉग 5 अक्टूबर को लिखा था, इसके बाद उन्होंने सभी मीडिया संस्थानों को ईमेल के जरिए इसे भेजा, लेकिन शायद दिल्ली सरकार के विज्ञापनों के दबाव में सभी ने इस खबर पर चुप्पी साधे रखी। जूनियर से केजरीवाल के अवैध संबंध! अपनी पोस्ट में कपिल बजाज ने बताया है कि बिजनेस टुडे में नौकरी छोड़कर उन्होंने अरविंद केजरीवाल का एनजीओ ज्वाइन किया था। ये शुरुआती दिन थे, जब उनके साथ मनीष सिसोदिया और 3-4 और लोग काम करते थे।...