| केजरीवाल के साथ संतोष कोली |
कर्नल ने कहा कि केजरीवाल जब NGO चलाते थे
तो बड़े रंगीन मिजाज के हुआ करते थे, उनके साथ उस लड़की को कई बार देखा गया
था, हालाँकि देवेन्द्र सहरावत ने उस लड़की का नाम नहीं बताया लेकिन शक की
सुई संतोष कोली पर घूम रही है जिसका रहस्यमय तरीके से दो साल पहले रोड
एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी। संतोष कोली भी पटेल नगर में रहती थी और
केजरीवाल ने उसके साथ 12 साल तक काम किया था, यही नहीं केजरीवाल संतोष कोली
के घर पर 15-15 दिन तक रुकते थे, यह बात किसी और ने नहीं बल्कि संतोष कोली
की माँ ने बताया है (वीडियो में देखें)
केजरीवाल पर इसलिए भी शक किया जा रहा है
क्योंकि उन्होंने संतोष कोली के साथ 12 साल काम किया था, उसके घर कई कई
हफ़्तों तक रुकते थे, उसे हप्तों तक अपने साथ बाहर ले जाते थे, उन्होंने उसे
टिकेट देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया, उसकी रहस्यमय स्थितियों में
मौत हुई लेकिन केजरीवाल ने उसकी मौत की जांच नहीं करवाई जबकि संतोष कोली
जांच के लिए गिडगिडाते रहे, अब जब केजरीवाल पर एक लड़की के एबॉर्शन का आरोप
लगाया है तो केजरीवाल शक के दायरे में आ गए हैं।
उनके साथ 12 साल तक काम करने वाली संतोष
कोली की अचानक ऐसे समय कार हादसे में मौत हो गयी जब वह केजरीवाल से टिकेट
की मांग कर रही थी और केजरीवाल उसे टिकेट देने से आनाकानी कर रहे थे। संतोष
कोली की हत्या के बाद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए, वे चाहते तो
उनकी मौत की जांच करवा सकते थे लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद ना
तो संतोष कोली की सुध ली और ना ही उनकी हत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश
की।
कुछ लोग शक कर रहे थे कि कहीं संतोष कोली केजरीवाल के कुछ ऐसे राज तो नहीं जानती थी जिसकी वजह से उसे रास्ते से हटवा दिया गया हो।
अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमे
संतोष कोली की माँ अरविन्द केजरीवाल के बारे में ऐसे खुलासे कर रही हैं जो
केजरीवाल के अन्दर छिपे मतलबी इंसान की पोल खोल कर रख देती है।
देखें वीडियो:
क्या है वीडियो में: इस
वीडियो में सतोष कोली की माँ केजरीवाल की पोल खोल रही हैं, उन्होंने बताया
कि केजरीवाल के साथ उनकी बेटी संतोष कोली ने 12 साल काम किया था, केजरीवाल
उनके घर पर हमेशा आते थे और उनकी बेटी के साथ बातें करते थे, उन्होंने
पार्टी बनाने से पहेल उनसे बात की थी और उनकी बेटी संतोष कोली को अपनी
सहयोगी बनाने का वादा किया था। संतोष कोली चुनाव से पहले टिकट की मांग कर
रही थीं लेकिन अचानक चार एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गयी।
बेटी की मौत के बाद संतोष कोली की माँ ने
अपने बेटे धरमेंदर कोली के लिए टिकेट की मांग की तो केजरीवाल ने उन्हें भी
टिकेट देने से आनाकानी की। जब संतोष कोली की माँ को यह बात पता चली तो वे
केजरीवाल के पास पहुंची।
संतोष कोली की माँ ने बताया कि केजरीवाल
के घर पहुँचने के बाद केजरीवाल ने उन्हें भिखारियों की तरह प्लास्टिक की
गन्दी गिलास में पानी दिया। इसके बाद संतोष कोली की माँ ने केजरीवाल से
पूछा – मेरे बेटे की टिकेट क्यों काटी जा रही है।
इसके बाद केजरीवाल ने जवाब दिया कि ‘तुम्हारा बेटा गंस्तियों के पास और कोठे पर जाता है, क्या तुम्हे उसके बारे में पता नहीं है।
इसके बाद संतोष कोली की बड़ी बहन ने
केजरीवाल से कहा – मेरी बहन संतोष कोली का आप क्या कर रहे हो? इतना सुनते
ही केजरीवाल ने संतोष कोली की बहन ऊषा को बहुत तेजी से डांटते हुए कहा –
खबरदार जो आज के बाद संतोष कोली का नाम लिया तो। केजरीवाल ने संतोष कोली की
माँ और उनके पिताजी को भी डांटा।
इसके बाद केजरीवाल ने धमकी देते हुए कहा – मेरे घर से जाओ, जो मर्जी कर लो, मै डरने वाला नहीं हूँ।
संतोष कोली की माँ ने बताया – केजरीवाल
मेरे घर पर 15 दिन रुके थे, मेरी बेटी के साथ 12 साल काम किया था, उस वक्त
उन्होने क्यों नहीं बोला कि मै अपनी बेटी का नाम ना लूँ। पार्टी बनने से
पहले केजरीवाल मुझसे यह कहकर गए थे कि संतोष कोली को सहयोगी बनायेंगे,
इसलिए मैंने अपनी बेटी को उनके साथ काम करने की इजाजत दी थी।
उन्होंने कहा कि आज मेरी लड़ाई पार्टी से नहीं है बल्कि अरविन्द से है, मुझे जवाब दें कि मै अपनी बेटे का नाम क्यों ना लूँ।
Comments