Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Arjun Kapoor

‘मेरे सभी भाई मेरी दोस्तों के साथ सो चुके हैं’: सोनम कपूर

‘कॉफ़ी विद करण’ के एपिसोड 6 के गेस्ट सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) होंगे। ये दोनों चचेरे भाई-बहन हैं। करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस एपिसोड का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। शो का नया प्रोमो जारी किया गया है। करण जौहर ने इस प्रोमो को शेयर कर लिखा है, ‘यह शो S एंड M के बारे में है। एक तरफ हँसी का पिटारा होगा तो दूसरी तरफ दिल-दिमागो को हिला देने वाले खुलासे होंगे।” वहीं, सोनम S से खुद को मानती हैं, लेकिन करण से पूछती हैं कि यह एम कौन है। बताया जा रहा है कि करण ने ‘M’ अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के लिए इस्तेमाल किया है। This episode is all about the S and M : side-splitting laughter and mind-boggling revelations. Watch the sixth episode of #HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7 streaming this Thursday from 12:00am only on Disney+ Hotstar. @DisneyPlusHS @sonamakapoor @arjunk26 pic.twitter.com/yxIhYEPd4t — Karan Johar (@karanjohar) August 9, 2022 प्रोमो वीडियो में सोनम ने अर्जुन कपूर से पूछा, “तुम्हें मेरी सबसे ...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)