‘ऐसा सच जो देश को हिला देगा’: एक और फिल्म लेकर आ रही ‘The Kerala Story’ की टीम, वामपंथी हिंसा की पोल खोलेगी ‘बस्तर’
जिस तरह बहती नदी की लहर एक स्थान पर स्थिर नहीं रहती, ठीक उसी तरह समय हमेशा गतिशील होता है। किस पल किसका सम्मान कर दे और किस पल किसका रहस्य खोल दे। एक समय था, जब छद्दम धर्म-निरपेक्ष नेता एवं पार्टियां कुर्सी के लालच में तुष्टिकरण का चोला ओढ़ जनता को भ्रमित करते रहे, लेकिन नहीं जानते थे कि समय चक्र जब घूमेगा तब उनकी क्या स्थिति होगी? पाकिस्तान के नाम से जनता को डराते रहे, परन्तु आज वही पाकिस्तान भारत से भयभीत है। द केरल स्टोरी की सफलता के बाद अब इस फिल्म के मेकर्स ने ‘बस्तर’ नाम से फिल्म बनाने का ऐलान किया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर में लिखा गया है- “छिपा हुआ सच जो देश को हिला देगा- बस्तर।” ‘THE KERALA STORY’ TEAM REUNITES… ANNOUNCE ‘BASTAR’… After the #Blockbuster success of #TheKeralaStory , producer #VipulAmrutlalShah and director #SudiptoSen reunite for a new film, titled #Bastar … 5 April 2024 release… OFFICIAL POSTER… pic.twitter.com/QU9npVQgKR — taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2023 फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। इसमें स्टारका...