मुस्लिम उलेमाओं ने जाकिर नइक का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि नाइक के भाषणों और पीस टीवी के प्रसारण पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। ऑल इंडिया उलेमा और मशाईख बोर्ड की मुराबादबाद यूनिट ने कहा कि उनके भाषणों में कट्टर विचारधारा का प्रचार-प्रसार होता है। एआईयूएमबी के जिलाध्यक्ष कारी जमशेद आलम ने कहा कि जाकिर नाइक का भाषण जहां एक तरफ आपत्तिजनक है तो वहीं पीस टीवी लगातार ऐसे कार्यक्रमों का प्रसारण करता है जिसमें मुस्लिम युवाओं में कट्टरता आने की पूरी संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि हाल में हुए ढ़ाका में आतंकी हमले या फिर केरल से गायब 21 नौजवान इस बात के सबूत है कि पीस टीवी और जाकिर नाइक मुस्लिम युवाओं को कट्टरता के लिये प्रेरित करते हैं। दूसरी ओर खानकाही एकता मिशन के अध्यक्ष और दरगाह हाफिज साहिब कटघर के सज्जादानशीन नवाब हायतुन्नबी खां ने कहा कि जाकिर नाइक गलत विचारधारा को सऊदी अरब के इशारों पर भारतीय मुस्लिम युवाओं पर थोपनें की कोशिश कर रहे है, ये कुरान की शिक्षा के विरुद्ध है। उन्होने कहा कि जाकिर बड़ी बेबाकी से कुरान और हदीस की गलत और निराधार व्याख्या करके मुस्लिम युवाओं को गुमर...